टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स का जिक्र भी खूब चलता है। खासकर उन सितारों का जिक्र ज्यादा होता है, जिनके बीच प्यार या गहरी दोस्ती का रिश्ता बीबी हाउस में देखने को मिलता है। बिग बॉस 18 में दो कंटेस्टेंट का नाम एक-दूसरे से खूब जोड़कर देखा गया। इस बीच चर्चा तेज हो गई है कि दोनों ने सगाई कर ली है। एंगेजमेंट की अटकलों के बीच एक्ट्रेस की मां का बयान सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि उनका इस बारे में क्या कुछ कहना है?
यहां हम बात कर रहे हैं, बिग बॉस 18 में नजर आए ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की। इन दिनों दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान के शो में दोनों की दोस्ती को खूब पसंद किया गया था। इस बीच चर्चा तेज हो गई कि अविनाश और ईशा ने सगाई कर ली है। बता दें कि ईशा सिंह इन दिनों कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर ईशा सिंह और अविनशा मिश्रा की सगाई की खबरें लगातार वायरल हो रही हैं। इस तरह की जानकारी सामने आने के बाद ईशा की मां रेखा सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। सगाई की खबरों पर ईशा की मां का रिएक्शन आते ही चर्चा में आ गया है। सवाल खड़ा होता है कि उन्होंने ऐसा क्या कुछ कह दिया है।
यह भी पढ़ें: साल 2026 में सबसे ज्यादा रहेगा इन फिल्मों का इंतजार, बजट देखकर रह जाएंगे दंग
जूम को दिए हालिया इंटरव्यू में ईशा सिंह की मां ने कहा, मैं इस तरह की बातों को हमेशा नजरअंदाज करती हूं। लोग कुछ भी कहते हैं और कुछ भी लिखते हैं। दुख उस समय ज्यादा होता है, जब जानने वाले लोग भी इस तरह की बातों को बढ़ावा देते हैं।
ईशा सिंह की मां ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, ‘अगर आप मेरा नाम लेकर इस तरह की बातें लिख रहे होंगे, तो मैं आपके ऊपर लीगल एक्शन लेने जा रही हूं। इस मामले में हमारी बात ईशा की लीगल टीम से भी हो चुकी है। रेखा का कहना है कि लोग 50 चीजें खराब लिख रहे हैं, तो 50 अच्छी भी। ऐसे में हम सभी का फोकस केवल पॉजीटिव चीजों पर ही रहता है।
