‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में ‘कांतारा चैप्टर 1’ एक्टर ऋषभ शेट्टी पहुंचने वाले हैं। शो में अमिताभ बच्चन के साथ शामिल होते हुए, ऋषभ बिग बी की तारीफ करते नजर आएंगे और उनसे अग्निपथ में उनके किरदार को निभाने के लिए कहेंगे। नए प्रोमो के अनुसार, ऋषभ केबीसी 17 के होस्ट के लिए एक तोहफा भी लाएंगे। इस तोहफे को देखकर अमिताभ की प्रतिक्रिया काफी दिलचस्प होने वाली है।
शो का नया प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसमें बिग बी, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को मेगाहिट बताते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद ऋषभ कन्नड़ में एक डायलॉग बोलते हैं, जिससे बिग बी काफी प्रभावित होते हैं। ऋषभ अमिताभ बच्चन को एक वेष्टि भी उपहार में देते हैं। इसके लिए ऋषभ का धन्यवाद करते हुए, अमिताभ कहते हैं, “सर, मैं इसे जरूर पहनूंगा। आपको इसे पहनने की कला सीखनी होगी, वरना इधर-उधर खिसक जाए तो मामला इंटरनेशनल हो जाता है।” इसके बाद, दोनों खूब हंसते हैं।
एक अन्य प्रोमो में, ऋषभ शेट्टी अमिताभ बच्चन से ‘अग्निपथ’ का एक डायलॉग बोलने के लिए कहते हैं। उनकी इच्छा पूरी करते हुए बिग बी मजाक में कहते हैं, “ऋषभ साहब, ग्यारहवां प्रश्न तुम्हारे स्क्रीन पर अभी डलता है देखो। 7 लाख 50 हजार मिलेगा, हमसे 50 हजार तुम्हारा, 7 लाख हमारा।”
यह भी पढ़ें: एक दर्जन केले और नारियल के लिए गोविंदा ने साइन कर दी थी फिल्म, एक्टर ने बताया क्या था कारण
ऋषभ शेट्टी के साथ ‘केबीसी 17’ का एपिसोड शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टेलीविजन नेटवर्क पर प्रसारित होगा। ऋषभ की हालिया फिल्म, “कांतारा चैप्टर 1” बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 12 दिनों में, फिल्म ने दुनिया भर में 635.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: ‘जो भी जाता है उसे जाने दो’, पंकज धीर के निधन से पहले बेटे निकितिन ने लिखा था ये पोस्ट, हो रहा वायरल