Archana Puran Singh: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की आंधी में जिस तरह से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव हार गए, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा शो और शो की जज अर्चना पूरन सिंह ट्रेंड करने लगी। चुनाव हारने के साथ ही लोगों का कहना था कि वह जल्द ही शो में वापसी करने वाले हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर मीम और ट्वीट की बाढ़ आ गई।
नवजोत सिंह सिद्धू के शो छोड़कर जाने के बाद द कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह जज के रूप में पर्याय बन चुकी हैं और ऐसे में जब भी शो लेकर कोई चुटकुले बनते हैं तो अर्चना उसका हिस्सा बन जाती हैं। नवजोत सिंह सिद्धू के चुनाव हारते ही सोशल मीडिया पर ट्वीट और मीम शेयर होने लगे। जिसमें कई लोगों ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अर्चना पूरन सिंह की नौकरी खतरे में, नवजोत सिंह सिद्धू वापस आ रहे हैं, शो में होगी उनकी एंट्री।
सोशल मीडिया पर एक लाइव चैट के दौरान अर्चना ने खुलासा करते हुए कहा कि चुटकुले भी मुझे एक चुटकी नमक की तरह पसंद हैं। इस लाइव बातचीत में अर्चना ने उद्योग में टाइपकास्ट होने, फिल्मों में अच्छी भूमिका न मिलने, नवजोत सिंह सिद्धू के विधानसभा चुनाव हारने के बाद के मजेदार मीम्स और कपिल शर्मा, टीकेएसएस टीम और उनके दो बेटों के साथ अपने संबंधों जैसे विभिन्न विषयों पर बात की है।
लाइव बातचीत में अर्चना ने कहा मैंने नवजोत सिंह सिद्धू पर मजेदार और खुश करने वाले मीम्स को रीट्वीट किया है। हंसते हुए अर्चना कहती हैं कि मुझे वास्तव में सभी चुटकुले पसंद आए जैसे ही दूसरी बार वह सीट हारे, पहली बार वह अर्चना पूरन सिंह से हार गए थे। उन्होंने बताया कि मुझे हर तरह का हास्य पसंद है।
मैं चुटकुलों को एक चुटकी नमक की तरह लेती हूं। मैं हमेशा बोलती हूं अगर वे मुझ पर मजाक उड़ा रहे हैं कौन सा मुझे थापड़ मार रहे हैं … जब वे कुछ कहते हैं तो लोगों को यह समझने की जरूरत है कि यह शो के प्रारूप के भीतर है। हम कॉमेडी सर्कस के दिनों से इसका पालन कर रहे हैं। कपिल हमेशा जजों पर चुटकुले सुनाते थे। मुझे याद है कि दूसरे जज इस बात से नाराज़ हो जाते थे कि मज़ाक उड़ाया जाना अच्छा नहीं है, लेकिन मैंने कभी इसकी परवाह नहीं की।
दरअसल 2019 में एक विवाद के चलते कपिल शर्मा के शो से सिद्धू को हटा दिया गया था। जिसके बाद जज के रूप में अर्चना पूरन सिंह 2019 में उनकी जगह आ गई थी। शो में कई बार कपिल शर्मा खुद अर्चना का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि उन्होंने सिद्धू की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। सिद्धू के चुनाव हारने पर सोशल मीडिया यूजर्स अब उन्हें लेकर चुटकियां ले रहे हैं।
जम किसान नाम के यूजर ने अर्चना पूरन सिंह का मीम शेयर करते हुए लिखा, सिद्धू को पिछड़ते हुए देखकर डरीं अर्चना पूरन सिंह, अब जज की कुर्सी खतरे में है।