Deepak Kalal: दीपक कलाल की फिर से पिटाई की खबर सामने आई है। कभी राखी सावंत से शादी तो कभी दीपक नांदल से पिटाई खाने वाली वीडियो से सामने आने वाले दीपक का नया पिटाई वाला वीडियो वायल हो रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो मे दीपक मेट्रो में सफर करते दिख रहे हैं। यहीं पब्लिक में एक लड़की उन्हें जोर का चांटा जड़ती है। ऐसे में बगल में खड़ा शख्स दीपक का कॉलर पकड़ लेता है।

वीडियो में दीपक कलाल कहते दिखाई देते हैं कि उनकी परमिशन के बगैर उनकी सेल्फी लेने के लिए लड़की आगे कैसे बढ़ी। वह एक ही बात को बार बार रिपीट करते हैं। ऐसे में आसपास खड़े लोग उनसे मसला पूछने लगते हैं।

लड़की चुप खड़ी दिखाई देती है। लेकिन जब दीपक दोबारा से बोलना शुरू करते हैं कि तुम ‘मेरी इजाजत के बगैर मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकती हो?’ कहते हैं तो लड़की उनके गाल पर चांटा जड़ देती है। इसके बाद बगल में खड़ा लड़का भी दीपक का कॉलर पकड़ लेता है और कहने लगता है कि ‘हो गई ना बात क्यों बढ़ा रहा है, उन्होंने बस सेल्फी ही तो मांगी। बदतमीजी से तो बात नहीं की थी।’ देखें वीडियो:-

दीपक वीडियो में कह रहे हैं- ‘हेलो तुम्हें शर्म आनी चाहिए, मैं तुम्हें जानता भीनहीं हूं और तुम मेरे साथ इस तरह से सेल्फी ले रही हो। तुम नहीं जानती कि मैं एक सेलिब्रिटी हूं यहां पर। मेरी जिंदगी है मेरी प्राइवेट लाइफ है। ये लड़की न मेरी दोस्त है न ही मीडिया से है।’ इसके बाद बगल में खड़ा लड़का पूछने लगता है कि-‘कौन है ये?’

इस बात को लोग वहां सुलटाने की कोशिश करते हैं। लेकिन दीपक बोलते ही रहते हैं तभी लड़की और दीपक की बहस हो जाती है औऱ लड़की उन्हें चांटा जड़ देती है। इससे पहले भी दीपक कलाल की पिटाई दिल्ली-गुड़गांव एनसीआर में हो चुकी है। एक वीडियो कुछ समय पहले सामने आया था जिसमें दीपक नांदल नाम के एक व्यक्ति ने दीपक कलाल की जमकर पिटाई की थी।