Ishaaron Ishaaron Mein: सोनी एंटरटेनमेंट पर शुरू हुआ नया सीरियल इशारों इशारों में एक अलग तरह का शो है जिसका लीड हीरो न सुन सकता है और न ही बोल सकता है। मुदित नायर द्वारा निभाया गया किरदार योगी सुन-बोल नहीं सकता पर फिर भी सबसे ज्यादा बोलता है। पूरे घर में सबके लाडले योगी यानी कि योगेश की प्रेम कहानी के ही इर्द-गिर्द घूमती है शो की कहानी। कई मानवीय भावनाओं से लबरेज इस सीरियल को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। काफी कम दिनों में ही ये शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है।

यह शो एक लाईट फैमिली ड्रामा है जो प्यार भरी मस्ती और हंसी से भरी हुई है। इस सीरियल के जरिए दर्शकों को कुछ नया कंटेंट देने की कोशिश की है। अक्सर देखा जाता है कि अपने चरित्र के साथ न्याय करने के लिए अभिनेता-अभिनेत्री अतिरिक्त परिश्रम करते हैं। इस सीरियल में भी डॉक्टर परी का किरदार निभाने वाली देबत्तमा साहा ने अपने किरदार के साथ सौ प्रतिशत न्याय करने के लिए कुछ मेडिकल छात्रों से प्रशिक्षण लिया है। डॉक्टर का किरदार निभाने वाली देबत्तमा ने काफी होमवर्क किया है।

अभिनेत्री ने कहा, “मैं पूरी जिंदगी एक कलाकार रही हूं। कॉलेज में आर्ट्स की पढाई से शुरुआत हुई और अब प्रशिक्षित नृत्यांगना और गायिका भी हूं। लेकिन मुझे फील्ड की कोई जानकारी नहीं है। शो में मैं एक डॉक्टर का किरदार निभा रही हूं जिसका नाम परी है। यह मेरे सामने आई एक चुनौती जैसी है। ऐसे में मुझे कुछ मेडिकल छात्रों से बुनियादी चिकित्सीय शब्दावली में महारत हासिल करने के लिए प्रशिक्षण की जरूरत महसूस हुई।” इसके अलावा अभिनेत्री ने बताया कि उनकी एक दोस्त एमबीबीएस कर रही है उसी ने इस भूमिका के लिए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि उनकी शुरुआत बेसिक एनाटॉमी से हुई। इसके अलावा किसी बीमारी या सर्जरी के लिए डॉक्टर किस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल करते हैं उन्होंने यह भी सीखा।

शो में परी का किरदार एक स्मार्ट और चालाक लड़की का है। जल्द ही दर्शक देखेंगे कि कैसे परी योगी के परिवार को उससे अलग कर देगी। सीरियल में इन दोनों के अलावा सिमरन परींजा, किरण करमारकर, सुधीर पांडे, सुल्भा आर्या, स्वाति शाह जैसे नामचीन कलाकारों ने भूमिका निभाई है। यह शो सोमवार से शुक्रवार सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर रात 8 बजे प्रसारित किया जाता है।