Dance Plus Season 5 Launch Episode 2: डांस के अलग स्टाइल को लेकर अगल पहचान बनाने वाला डांस शो डांस प्लस का 5वां सीजन शुरू हो चुका है। देशभर के कई शहरों से हुनरमंद डांसर्स की खोज के बाद अब चार कैप्टन और एक सुपरकैप्टन (रेमो डिसूजा) के देखरेख में अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे। 9 नवंबर के एपिसोड में जहां क्रिएटिव डांस ग्रुप ने अपने डांस से कैप्टन का दिल जीता वहीं 10 नवंबर के एपिसोड में ट्रोन ब्रदर्स अपने डांस से कैप्टन धर्मेश को एंप्रेस किया। धर्मेश ने कहा ये जो किया है आपने मेरा फेवरेट रहा है। आपने बुहत ही कमाल किया।
बता दें ट्रोन ब्रदर्स मुकाबला सॉन्ग पर रिबन के जरिए बेहतरीन डांस की प्रस्तुति दी जिसको देख धर्मेश काफी एंप्रेस हुए। कैप्टन सुरेश और करिश्मा चौहान भी अपने डांस से मंच पर आग लगाते नजर आए। बता दें शो को इस बार भी राघव जुयाल होस्ट कर रहे हैं वहीं जज के रूप में धर्मेश येलेंदे के साथ पुनीत पाठक नजर आए। इस बार की सीजन में शक्ति मोहन हिस्सा नहीं बनी हैं। इनकी जगह सुरेश और करिश्मा चौहान कैप्टन के रूप में शो से जुड़े हैं।


डांस ग्रुप रॉक क्रू ने डोला गाने पर एक अलग ही अंदाज में डांस पेश किया। इस क्लासिक गाने को हिपॉप में ढाल कर अपने ऑडिशन की प्रस्तुति दी। डांस देख सभी ने गर्ल पॉवर की बात की। उनको अगले राउंड के लिए ट्रॉफी मिल गई है।