Dance Plus 5 Finale Winner: स्टार प्लस के पॉपुलर डांस रियलटी शो डांस प्लस 5 के फिनाले में रूपेश बने (Rupesh Bane) ने बाकी के 3 प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए ट्राफी अपने नाम किया। रूपेश इस सीजन के विनर बने। मुंबई के रहने वाले रूपेश मेंटर धर्मेश की टीम से थे जिन्हें जीत के बाद ट्रॉफी के साथ 15 लाख की इनाम राशि प्रदान की गई। वहीं जनम डांस ग्रुप फर्स्ट रनरअप रहे और संचिता-सुब्रत तीसरा स्थान हासिल किया जबकि दीपिका-रुपेश चौथे नंबर को प्राप्त किए।

जीत की घोषणा शो के सुपरजज रेमो डिसूजा ने की। जैसी ही विनर के रूप में रूपेश का नाम लिया वह खुशी के मारे कूद पड़े और शर्टलेस हो गए। विजेता ने ट्रॉफी अपनी मां के साथ ग्रहण किया। इस दौरान विनर ने कहा कि उनको ऑडिशन के समय यकीन नहीं था कि वह ये शो जीतेंगे। रूपेश ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मेरे सपने, मेरी जिंदगी और मेरा सबकुछ मेरे हाथों में है। शुक्रिया इंडिया मुझे विनर बनाने के लिए। आपको ढेर सारा प्यार। और सबसे अच्छी टीम है डी यूनिट। शुक्रिया टीम।

बता दें डांस प्लस के पांचवे सीजन के ग्रैंड फिनाले को लेकर आडियंस काफी एक्साइटेड थे। फिनाले में बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती शिरकत किए वहीं बागी 3 की स्टारकास्ट टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर भी पहुंचे। इस दौरान श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ ने अपने एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से शो को ग्रैंड बनाया। इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती ने भी श्रद्धा के कहने पर पद्मिनी कोल्हापुरी संग फिल्माए गाने- तुमसे मिलकर ना जाने क्यों को री-क्रिएट किया। इसके साथ ही धर्मेश के बतौर फैन टाइगर श्रॉफ ने साथ में मिलकर उस स्टेप को दोहराया जिसे धर्मेश ने अपने पहले ऑडिशन में किया था।

बता दें डांस प्लस 5 में रेमो डिसूजा सुप्रीम जज के रूप में नजर आए। इसके अलावा शो के मेंटर्स की बात करें तो इसमें धर्मेश येलांदे, पुनीत पाठक, करिश्मा चावन और सुरेश मुकुंद शामिल थे।

Indian Idol 11: कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस पर भावुक हुए जजेज, फूट फूट कर रोए हिमेश रेशमिया; विशाल, नेहा कक्कड़ ने दिया सहारा

 

Live Blog

Highlights

    00:26 (IST)23 Feb 2020
    रूपेश बने डांस प्लस 5 के विजेता, जनम डांस ग्रुप फर्स्ट रनरअप रहे

    स्टार प्लस के पॉपुलर डांस रियलटी शो डांस प्लस 5 के फिनाले में रूपेश बने ने बाकी के 3 प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए ट्राफी अपने नाम किया। रूपेश इस सीजन के विनर बने। रूपेश मेंटर धर्मेश की टीम से थे जिन्हें जीत के बाद ट्रॉफी के साथ 15 लाख की इनाम राशि प्रदान की गई। वहीं जनम डांस ग्रुप फर्स्ट रनरअप रहे और संचिता-सुब्रत तीसरा स्थान हासिल किया जबकि दीपिका-रुपेश चौथे नंबर को प्राप्त किए।

    23:53 (IST)22 Feb 2020
    4 फाइनलिस्ट के बीच आखिरी बैटल, कौन होगा विनर

    रेमो घोषणा करते हैं कि 4 फाइनलिस्ट के बीच यह आखिरी बैटल है। इसके बाद विनर की घोषणा होगी। इस दौरान रुपेश बने, जनम डांस ग्रुप, संचिता सुब्रत,दीपिका रुपेश बारी बारी से अपना आखिरी परफॉर्मेंस देते हैं।

    23:33 (IST)22 Feb 2020
    शो पर पहुंचे पंजाबी के मशहूर सिंगर गुरु रंधावा

    फिनाले पर पंजाबी के मशहूर सिंगर गुरु रंधावा पहुंचे जहां उन्होंने अपने सभी सुपरहिट गानों की प्रस्तुति दी। गुरु के गानों के साथ ही कंटेस्टेंट और मेंटर भी डांस करते हैं।

    23:21 (IST)22 Feb 2020
    राघव ने मध्यम मध्यम गाने पर दिया स्लो मोशन परफॉर्मेंस

    शो के होस्ट राघव जुयाल ने मध्यम मध्यम गाने पर स्लो मोशन डांस किया जिसे देख मिथुन ने काफी तारीफ की और कहा कि इसे ऑडिशन में नहीं लिया गया था ये कहकर कि ये सिर्फ स्लो मोशन ही करता है लेकिन अब यह...

    22:51 (IST)22 Feb 2020
    श्रद्धा कपूर ने मिथुन के साथ तुमसे मिलकर सॉन्ग को किया री-क्रिएट

    मिथुन से श्रद्धा कपूर कहती हैं कि आपने मेरे पापा और मॉसी के साथ काम किया है। आपने मॉसी यानी पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ काफी गाने किए हैं तो आज मैं चाहती हूं कि मेरे साथ भी एक गाने पर परफॉर्म करें। इसके बाद मिथुन और श्रद्धा प्यार झुकता नहीं है के गाने तुमसे मिलकर ना जाने क्यों कि री-क्रिएट किए। 

    22:38 (IST)22 Feb 2020
    राघव ने रेमो से किया ऐसा मजाक कि मारने को दौड़ा लिए

    शो के होस्ट राघव अक्सर अपने कॉमेडी और जोक्स से लोगों का एंटरटेन करते हैं। फिनाले पर भी राघव सुपरजज रेमो का मजाक बनाते हैं। रेमो एक पर्चा पढ़ते हैं जिसमें रेमो और उनकी पत्नी लिज़ेल (Lizelle DSouza ) को लेकर जोक्स होते हैं। जोक्स होता है- डॉक्टर- दांत कैसे टूटा। रेमो- बीवी ने रोटी मोटी बनाई थी। डॉक्टर- तो खाने से मना क्यों नहीं कर दिया। रेमो- वहीं तो किया था...। राघव के इस जोक पर रेमो मारने को दौड़ा लेते हैं। जिसके बाद राघव लिजेल के 10 सिर लगा कर आ जाते हैं और कहते हैं अब मारो...

    22:26 (IST)22 Feb 2020
    बोले मिथुन- धर्मेंद्र नहीं होते तो मैं एक्टर नहीं होता

    शो पर मिथुन धर्मेंद्र को दिए ट्रिब्यूट को देख भावुक हो जाते हैं और एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि अगर ये नहीं होते तो मैं एक्टर नहीं होता। बात 1970 की है जब मिथुन  पुणे के फिल्म संस्थान से पास होने के बाद मुंबई आए थे। उस दौरान फिल्म निर्देशक दुलाल गुहा के पुत्र गौतम गुहा ने मिथुन की बहुत मदद की थी। एक फिल्म में छोटा से सीन को मिथुन निभा रहे थे जिसे देख धर्मेंद्र ने उनके प्रतिभा को पहचान लिया और आगे उनको फिल्मों में काम दिलाया।

    22:21 (IST)22 Feb 2020
    अपनी मोहब्बत से मेरी आत्मा को सींच दिए

    कंटेस्टेंट द्वारा दिए ट्रिब्यूट से धर्मेंद्र काफी भावुक हो जाते हैं। वे कहते हैं- अपनी मोहब्बत से मेरी आत्मा को सींच दिए मैं दिल से दुआ करता हूं कि इसी तरह परफॉर्म करते रहें और आगे बढ़ते रहें। 

    22:15 (IST)22 Feb 2020
    धर्मेंद्र को दिया जा रहा ट्रिब्यूट

    फिनाले पर धर्मेंद्र भी पहुंचे हैं। इस दौरान सारे कंटेस्टेंट मिलकर उनको ट्रिब्यूट दे रहे हैं। धर्मेंद्र के गानों और किरदारों पर आधारित कंटेस्टेंट अपने डांस से एक्टर को ट्रिब्यूट दे रहे हैं...

    22:00 (IST)22 Feb 2020
    मेंटर धर्मेश के डांस पर रेमो ने बताया डांस का D

    मेंटर धर्मेश ने फिनाले पर काफी एंटरटेनिंग परफॉर्मेंस दिया जिसके बाद रेमो ने तारीफ करते हुए कहा कि तुम हो असली डांस के D। वहीं एक्टर धर्मेंद्र मजे लेते हुए कहते हैं कि असली परीक्षा तो शादी के बाद शुरू होगी...

    21:48 (IST)22 Feb 2020
    रुपेश ने टाइगर के साथ किया डांस तो सबने खड़े होकर बजाईं तालियां

    रुपेश अपनी परफॉर्मेंस के बाद वह एक्टर टाइगर श्रॉफ से गुजारिश करते हैं कि उनके साथ थोड़ा डांस कर लें। रुपेश और टाइगर मिलकर जय जय शिवशंकर गाने पर ऐसा डांस करते हैं कि सभी खड़े होकर तालियां बजाते हैं।

    21:45 (IST)22 Feb 2020
    रुपेश ने दिया धमाकेदार परफॉर्मेंस

    मेंटर धर्मेश की टीम के कंटेस्टेंट रुपेश ने जय जय शिवशंकर पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया। धर्मेंद्र ने कहा कि तुम्हारे साथ मेरी दुआएं हैं मां की इज्जत करो...

    21:26 (IST)22 Feb 2020
    मेंटर करिश्मा चौहान दे रहीं परफॉर्मेंस

    शो की मेंटर्स में से एक करिश्मा चौहान ने मिथुन चक्रवर्ती के गानों पर शानदार परफॉर्मेंस दिया। चावन के डांस को मिथुन चक्रवर्ती ने काफी एन्जॉय किया। एक्टर ने मेंटर की काफी तारीफ की। वहीं रेमो ने मेंटर के लिए बजर दबा कर उनके डांस को रेस्पेक्ट दिया।

    21:16 (IST)22 Feb 2020
    ट्रॉफी के साथ मिलेगा 15 लाख का चेक

    गौरतलब है कि फिनाले में जो भी विनर होगा उसको ट्रॉफी के साथ 15 लाख की इनाम राशि दी जाएगी। देखना होगा कि 4 फाइनलिस्ट में किसकी दावेदारी तगड़ी होती है...

    21:08 (IST)22 Feb 2020
    मिथुन ने की धर्मेंद्र की तारीफ कहा- हैंडसम और...

    फिनाले एपिसोड में मिथुन और धर्मेंद्र की एंट्री हो चुकी है। मिथुन ने धर्मेंद्र को हैंडसम और हीमैन बोलते हुए सीनियर एक्टर की तारीफ की।

    21:04 (IST)22 Feb 2020
    किसको कितने वोट्स मिले...

    20 फरवरी तक किसको कितने वोट्स मिले-

    21:01 (IST)22 Feb 2020
    सभी फाइनलिस्ट दे रहें परफॉर्मेंस

    रुपेश बने, जनम डांस ग्रुप, संचिता सुब्रत,दीपिका रुपेश फिनाले का आगाज अपने डांस से किया। इसके बाद शो के मेंटर और जजेज ने एंट्री ली

    21:00 (IST)22 Feb 2020
    फिनाले में कंटेस्टेंट ने डांस से चौंकाया