Dance Plus Season 5, Episode 3: डांस के अलग स्टाइल को लेकर अगल पहचान बनाने वाला डांस शो डांस प्लस का 5वां सीजन शुरू हो चुका है। हालांकि अभी शो में ऑडिशन प्रक्रिया चल रहा है जिसमें देशभर के कंटेस्टेंट अपने डांस का हुनर दिखाने शो पर आ रहे हैं। इस बीच एक ऑडिशन वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है जिसे स्टार प्लस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस शो पर पहली बार होगा कि किसी आर्मी जवान (Army Jawan) हिस्सा लेगा।
बता दें इस आर्मी जवान का नाम भीम बहादुर छेत्री (Bhim Bahadur Chettri) है जिसके डांस को देखने के बाद ना सिर्फ ऑडियंस ताली बजाती है बल्कि जजेज भी सल्यूट करते हैं। भीम का डांस देखने से ये पता लग जाएगा कि उसने डांस में पूरी देशभक्ति ही उतार दी है। वहीं भीम के कहने पर शो को होस्ट कर रहे राघव भी सरफरोशी की तमन्ना पर रोंगटे खड़े कर देने वाला डांस करते हैं जिसके बाद भीम भी उनको ज्वाइन करते हैं। फिर दोनों स्लो मोशन भी करते हैं। राघव इस दौरान जवान को गले लगा लेते हैं। देशभर के कई शहरों से हुनरमंद डांसर्स की खोज के बाद अब चार कैप्टन और एक सुपरकैप्टन (रेमो डिसूजा) की देखरेख में अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे।

Highlights
जहांगीर आलम के डांस, फ्लिक और चकरी पर फिदा हुए जजेज। आलम जल्दी से बड़ा होना चाहता हैं क्योंकि वह अपने परिवार के लिए पीलर बनना चाहता है। आलम की मां दूसरे के घरों में बर्तन धोने का काम करती हैं। वहीं आलम के भाई को ऐसी बीमारी है जो सबकुछ भूल जाता है। दोनों मां-बेटे रो पड़ते हैं वहीं पुनीत भाई के इलाज का सारा खर्च उठाने की बात की। अगले राउंड के लिए चुने गए आलम।
भीम के कहने पर शो को होस्ट कर रहे राघव भी सरफरोशी की तमन्ना पर रोंगटे खड़े कर देने वाला डांस करते हैं जिसके बाद भीम भी उनको ज्वाइन करते हैं। फिर दोनों स्लो मोशन भी करते हैं। राघव इस दौरान जवान को गले लगा लेते हैं।