Dance India Dance (DID) Season 7 Finale:  शो डांस इंडिया डांस के सीजन 7 का आज आखिरी एपिसोड प्रसारित होना है। इसी के साथ ही शो को सीजन 7 का विनर भी मिल जाएगा। इस डांस रिएलिटी शो के काफी चर्चे हैं। एक से बढ़कर एक डांसर्स शो में एक दूसरे को कड़ी चुनौती देते दिखते हैं। शो डांस इंडिया डांस रिएलिटी शो में आज  प्रिंयका चोपड़ा स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल होने वाली हैं। प्रियंका चोपड़ा के साथ करीना कपूर शो में धमाकेदार परफॉर्मेंस देती दिखेएंगी।

इस शो को आप जी टीवी पर रात 8 बजे से देख सकते हैं। अगर आपके टीवी में अचानक खराबी आ गई है या आप बाहर कहीं है तो भी आप इस शो को मिस नहीं करेंगे क्योंकि आप अपने फोन के जरिए इस शो के लाइव टेलीकास्ट को देख सकेंगे। जी हां, शो का ग्रैंड फिनाले देखने के लिए आपको जी 5 ऐप अपने फोन पर पहले से ही डाउनलोड करके रखना होगा। इसके बाद आप आसानी से जी टीवी का ये शो देख पाएंगे। फिल्म डॉन 2 के धमाकेदार गाने ‘आज की रात’ पर करीना और प्रियंका जम कर डांस करती दिखाई देंगी।

बता दें, इस वक्त शो से ढेरों प्रोमो सामने आ रहे हैं। करीना कपूर प्रियंका चोपड़ा के अलावा शो में फरहान अख्तर भी दिखाई देंगे। बता दें, शो में करीना, Raftaar, Bosco और Terence Lewis जज की भूमिका अदा कर रहे हैं।

ऐसे में गेस्ट के तौर पर प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ को प्रमोट करने डीआईडी 7 के सेट पर जा पहुंचे हैं। शो में करीना बॉस्को, रफ्तार और टेरेंस भी साथ में स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे। ‘आया डांस का जंगिस्तान’ शो थीम बेस्ड गाने पर ये परफॉर्मेंस देंगे।

(और Entertainment News पढ़ें)