Comedy nights With Kapil: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जितने शानदार क्रिकेटर हैं, उतने ही मजाकिया इंसान भी हैं। एक बार विराट कपिल शर्मा के शो में गेस्ट बन कर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने कई किस्से सुनाकर फैंस को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया। इस दौरान कपिल ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, कि आप ना सिर्फ एक बड़े क्रिकेटर हैं बल्कि फैशन के मामले में भी आप कई एक्टर्स पर भारी हैं। इस पर विराट कोहली पहले तो खुश हुए लेकिन फिर बाद में उन्होंने अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा सुनाया।

भारतीय कप्तान ने बताया कि, ये सब बदलाव कुछ ही वक्त पहले आया है। वरना बचपन में तो बड़ा बुरा हाल था। ‘मेरे घर वाले मुझे ‘सिल्वर कलर का सूट’ पहना कर शादियों में ले जाया करते थे।’ इतना ही नहीं विराट ने आगे कहा ‘इसके बाद शादियों में क्योंकि मैं सबसे छोटा था, तो कोई मेरे साथ डांस नहीं करता था तो मैं अकेले ही दूसरों के नौकरों वगैरा के साथ नाचा करता था।’ विराट के मुंह से ये किस्सा सुनकर शो में बैठे सिद्धु और कपिल शर्मा अपनी हंसी को रोक नहीं पाए और जमकर ठहाके लगाने लगे।

वहीं विराट ने बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की भी बड़ी जबरदस्त मिमिक्री कर के दिखाई। कपिल शर्मा ने विराट से जब आग्रह किया तो उन्होंने हुबहू अनिल कपूर की आवाज़ में उन्हीं की फिल्म का एक डायलॉग सुनाया। इतना ही नहीं विराट ने अपने साथी क्रिकेटर इशांत शर्मा की आवाज़ निकाल कर महफिल में रंग जमा दिया। उन्होंने कहा इशांत की आवाज तो कपिल शर्मा के कैरेक्टर ‘शमशेर सिंह’ से बहुत मिलती जुलती है।

रन मशीन कोहली यहीं नहीं रुके उन्होंने एक खतरनाक फैन को लेकर भी अनुभव साझा किया। कोहली ने बताया कि एक बार अफगानिस्तानी फैन ने मुझे डरा दिया। विराट ने बताया जब हम सीरीज के लिए बाहर गए हुए थे। उस दौरान होटल में खाना खाने के बाद मैं बाहर निकलने लगा, तो एक शख्स मेरे पास आया और कड़क आवाज़ में बोला- ‘मुझे तुम्हारे साथ फोटो चाहिए’ जिसके बाद ‘मैंने उससे कहा तुम फोटो मांग रहे हो या आर्डर दे रहे हो। इसके बाद उस फैन ने विराट का हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद सीक्योरिटी की मदद से जैसे तैसे खुद को छुड़ा कर वो वहां से निकल पाए।