Kapil Sharma: कपिल शर्मा कॉमेडी के बेताज बादशाह है। अपनी कॉमेडी से कपिल अपने दर्शकों को पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर कर देते हैं। कपिल शर्मा अपनी बात किसी के भी आगे बिना किसी हिचक के भी रखना जानते हैं। कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि दिल्ली में उन्होंने बड़ा बुरा वक्त गुजारा है।
शो आपकी अदालत के इस वीडियो में कपिल ने बताया था- ‘मेरे फादर साहब यहां सफदरजंग अस्पताल में थे। 3 महीने तो पहले हमें वहां एडमिशन ही नहीं मिला वहां। क्योंकि गवर्नमेंट अस्पताल है वहां बेड तो लोगों से भरे पड़े थे, जमीनों पर भी लोग पड़े थे। उन्हें वहीं ग्लूकोज लग रहे थे। तो ऐसे में ये देख बड़ा दुख होता है कि हमारे देश की हालत बाहर (कैनेडा) जैसी क्यों नहीं है। ऐसे में जब मैं मजाक उड़ाता हूं तो दिल से उड़ाता हूं।मैं बोलता हूं कि ऐसा होना चाहिए।’
कपिल ने आगे कहा-‘हम जब अमेरिका गए थे तो मेरे चोट लगी थी, उन्होंने मेरे स्पाइन में इंजेक्शन दिया। वहां इंसानी जिंदगी की बड़ी इज्जत है, उनके अस्पतालों में जाकर ऐसे लगता है जैसे आप 5 स्टार होटल में आ गए हैं। उनकी नर्सों को देख कर मजा आ जाता है। पेशेंट आधा वैसे ही ठीक हो जाता है।’ कपिल ये भी कहते हैं कि बाहर के देश में बेजुबान जानवरों की भी देखभाल की जाती है। लेकिन इंडिया में ऐसे बहुत कम लोग हैं जो ऐसी सोच रखते हैं।’ देखें वीडियो:-
बता दें, इन दिनों कपिल शर्मा ‘द कपिल शर्मा शो’ से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। शो में हर हफ्ते नए-नए सितारे दिखाई देते हैं। अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर आए सितारे यहां खूब मस्ती करते दिखते हैं।