Bigg Boss 13: बिग बॉस के दर्शकों के लिए खुशखबरी आ गई है। चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसके प्रसारण की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसके आधिकारिक मनोरंजन चैनल कलर्स (colorstv) ने एक प्रोमा जारी कर इसके प्रसारण की तारीख का ऐलान करते हुए लिखा- बिग बॉस (BB13) आ गया है परोसने मैड मनोरंजन। देखना ना भूलें। वहीं इसके साथ ही इसकी तारीख की घोषणा भी कर दी। बिग बॉस का 13वां सीजन सलमान खान 29 सितंबर से लेकर आ रहे हैं। यह शो हफ्ते में पांच यानी सोमावार से शुक्रवार हर रात 9 से 10ः30 तक कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।
जारी प्रोमो में सलमान खान इस सीजन के शो को लेकर काफी कुछ हिंट दे दिया है। वीडियो में सलमान ने इस बात को जोरदेकर कहा है कि इसबार शो में जोड़ियों के बीच काफी घमासान होने वाला है जिसे सलमान ने रायता फैलाने की बात कही है। सलमान कहते नजर आ रहे हैं- ‘इस बार सटके हुए सितारे परोसेंगे मैड मनोरंजन तो सब करना पड़ेगा दन दना दन। क्योंकि चार हफ्तों में आएगी फिनाले की बारी लेकिन फिर भी सीजन का स्वाद जनहित में रहेगा जारी। हम पकावें खिचड़ी और सितारे फैलाएंगे रायता।’
बता दें इस बार जोड़ियां दो ग्रुपों में बंटेंगी जिसके एक हिस्से में खिलाड़ी तो दूसरे हिस्से में भूत होंगे। भूत और खिलाड़ी के बीच घमासान मचेगा। वहीं चार हफ्ते में ही इसके फिनाले की बात भी सलमान बता चुके हैं हालांकि उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि फिनाले के बाद भी दर्शकों का मनोरंजन होता रहेगा। इसके साथ ही इस बार मेल के साथ लेडी बिग बॉस की भी आवाज दर्शकों को सुनाइ देगी।

