तलाक लेने से ठीक पहले सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्ट्रेस चारू असोपा ने रिश्ते को दूसरा मौका देने का फैसला किया। लेकिन चंद ही दिनों में दोनों के रिश्ते में एक बार फिर खटास आ गई। पहले दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया, फिर चारू ने राजीव को तलाक देने का ऐलान कर दिया।
चारू ने एक इंटरव्यू में बताया कि दोनों की शादी में शुरू से ही दिक्कतें आती रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने राजीव को शक्की बताया और मारपीट-गाली गलौज करने का आरोप भी लगाया। अब चारू ने एक अपने पति पर उन्हें चीट करने का आरोप लगाते हुए कई दावे किए हैं।
हाल ही में दिए इंटरव्यू में चारू ने कहा कि जब वो प्रेग्नेंट थी तो राजीव हमेशा नदारद रहते थे। उन्होंने ये भी कहा कि राजीव, बेटी जियाना के लिए फाइनेंशियली और इमोशनली कभी मौजूद नहीं रहे। दोनों की बेटी 1 नवंबर को एक साल की हो गई है। कुछ दिनों पहले ही जियाना को राजस्थान में डेंगू हो गया था। इसपर बात करते हुए चारू ने बताया कि उनकी बेटी जब अस्पताल में भर्ती थी तो राजीव दो दिन बाद उससे मिलने पहुंचे। वहां भी उन्होंने ज्यादातर समय अस्पताल में भर्ती बेटी के साथ बिताने की बजाया होटल में बिताया।
पिंकविला संग बातचीत में चारू ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी के समय राजीव ने उनकी जरा भी परवाह नहीं की। एक्ट्रेस ने कहा,”जब मैं आठ महीने की प्रेग्नेंट थी, उस वक्त राजीव ने कभी नहीं पूछा कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं। बल्कि वो जिम में टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह से मिलने की ढींगे मारा करते थे। उन्होंने मुझसे कभी नहीं पूछा कि मेरा दिन कैसा रहा। जब एक औरत प्रेग्नेंट होती है, उस वक्त वो हजार चीजों से गुजरती है। लेकिन मैं ये सोचकर कभी कुछ नहीं बोल पाती थी कि उनका मूड खराब हो जाएगा और वो फिर घर छोड़कर चले जाएंगे।”
मेरे घर से बाहर होने पर सीसीटीवी कैमरे बंद कर देते थे
चारू ने बताया कि जब वो कहीं जाती थीं तो राजीव घर के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिया करते थे। एक्ट्रेस ने कहा,”मेरी प्रेग्नेंसी के शुरू के कुछ महीने मैं बिकानेर में थी। मैं कहीं भी जाती थी वो हमेशा सीसीटीवी कैमरे बंद कर देते थे। जब मैं पूछती थी कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो वो बोलते थे कि तुम मुझपर बिगबॉस की तरह नजर रखना चाहती हो। मैंने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन जिम के नाम पर वो पूरा दिन बाहर बिताते थे।
जिम के नाम पर पूरा दिन बाहर रहते थे राजीव
चारू ने कहा कि राजीव सुबह जिम जाते थे और देर श्याम घर लौटते थे। पूछने पर वो कहते थे कि ट्रैफिक जाम था तो मैं कॉफी पीने चला गया था और ट्रैफिक खत्म होने का इंतजार करते हुए गाड़ी में ही सो गया था।
दोनों ने साल 2019 में शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया। पहले राजीव ने चारू पर पहली शादी छुपाने का आरोप लगाया था। वहीं अब चारू ने उनपर चीट करने का आरोप लगाया है।