एक्टर और कॉमेडियन चंदन प्रभाकर लंबे समय से ‘द कपिल शर्मा शो’ का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। अब जब कपिल के शो का नया सीजन बस दो दिनों में शुरू होने वाला है तो खबर सामने आई है कि शो में चंदू का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर शो का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं। हालांकि वो नए सीजन के प्रोमो में नजर आए थे, लेकिन कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के साथ अब चंदन प्रभाकर ने भी इस सीजन से खुद को बाहर कर लिया है।
पहले कृष्णा ने बताया था कि मेकर्स के साथ एग्रीमेंट इश्यू के कारण फिलहाल वो शो में नहीं दिखेंगे। भारती सिंह ने भी कहा कि वो किसी और शो के कारण कपिल के शो में नहीं दिखेंगी। हालांकि वो बीच-बीच में फैंस को हंसाने आती रहेंगी। अब चंदन प्रभाकर ने बताया कि वो शो में नहीं लौट रहे हैं। पिंकविला से बातचीत में चंदन ने कहा,”हां मैं द कपिल शर्मा शो के इस सीजन का हिस्सा नहीं हूं। और इसके पीछे कोई बड़ा कारण नहीं है। मुझे बस ब्रेक लेना था।”
चंदन प्रभाकर ‘द कपिल शर्मा शो’ का अहम हिस्सा रहे हैं। चंदन को शो में अपने किरदार चंदू चायवाला के लिए जाना जाता है, हालांकि उन्होंने कई किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता है। उन्होंने हवलदार हरपाल सिंह, झंडा सिंह और राजू के किरदार भी निभाए हैं।
शो के ये मुख्य किरदार हो चुके शो से अलग
शो के मुख्य किरदार भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और अब चंदन प्रभाकर ने शो को छोड़ दिया है। जिससे फैंस खासा दुखी हैं। हालांकि भारती सिंह की मानें तो अगर उनके दूसरे शो की टाइमिंग कपिल शर्मा शो के साथ क्लैश न हुई तो वो जरूर बीच-बीच में आती रहेंगी। भारती इन दिनों सिंगिंग शो ‘सा रे गा मा पा लिल चैंप’ को होस्ट कर रही हैं। इसी के साथ वो अपने बच्चे के साथ भी समय बिता रही हैं।
वहीं कृष्णा ने भी गणेश चतुर्थी पर कहा था कि ये शो उनका भी है और वो इसमें दोबारा लौट सकते हैं। इसके बाद ही वो कपिल शर्मा और बाकी टीम मेंबर्स के साथ ऑस्ट्रेलिया भी गए थे। लेकिन चंदन ने शो में वापस आने को लेकर कोई बात नहीं कही है।
प्रोमों के बाद चंदन ने अचानक क्यों छोड़ा शो?
आपको बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के कुछ प्रोमो सामने आ चुके हैं। शुरुआत के दो प्रोमो में चंदन को देखा गया था। इस सीजन में चंदन कपिल के दोस्त चंदू का किरदार निभाने वाले थे। लेकिन अब अचानक उनका शो को छोड़ना फैंस को समझ नहीं आ रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चंदन ने किसी अन्य प्रोजेक्ट के कारण ऐसा फैसला लिया है।