कपलि शर्मा शो के नए सीजन का पहला एपिसोड आ चुका है, लेकिन शो छोड़ने की खबर के बाद चंदन प्रभाकर का इसमें नजर आना दर्शकों के मन में सवाल खड़े कर रहा है। कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के साथ शो छोड़ने वालों की लिस्ट में चंदन प्रभाकर का नाम भी शामिल था। प्रोमो में नजर आने के बाद चंदन ने कहा था कि वो शो से ब्रेक लेना चाहते हैं। लेकिन वो शो के पहले एपिसोड में नजर आए।
हालांकि चंदू बहुत थोड़ी सी देर के लिए दिखे, जिससे ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो इसके बाद शो से दूरी बना सकते हैं। पहले वो चंदू चायवाला बनकर आते थे, इस बार इडलीवाले बनकर आए। इस सीजन में चंदू की पत्नी भी दिखाई दी।
अब लोगों का कहना है कि या तो चंदन का शो छोड़ने का दावा झूठा था, वहीं कुछ की मानें तो प्रोमो और शुरुआती एपिसोड शूट होने के बाद चंदन ने शो छोड़ने का फैसला लिया है।
चंदन ने पिंकविला से बातचीत में बताया था कि वो इस शो से ब्रेक लेना चाहते हैं और इसलिए वो शो छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा था,”मैं कपिल शर्मा शो के इस सीजन का हिस्सा नहीं हूं और इसके पीछे कोई बड़ा कारण नहीं था। मुझे बस शो से ब्रेक चाहिए था।”
आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक भी इस सीजन में नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर कहा था कि शो उनका भी है और वो कभी भी लौट सकते हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि एग्रीमेंट इश्यू को लेकर वो शो में नहीं लौट रहे हैं। हालांकि सूत्रों की मानें तो फीस को लेकर कृष्णा इस सीजन में नजर नहीं आ रहे हैं।
वहीं भारती भी सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिल चैंप’ को होस्ट कर रही हैं और अपने बच्चे के साथ व्यस्त हैं। इस कारण वो भी इस शो में नहीं दिख रही हैं। लेकिन कॉमेडियन ने फैंस को बताया था कि अगर कपिल शर्मा शो और उनके शो की टाइमिंग क्लैश न करे तो वो बीच-बीच में आ सकती हैं।