बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। इस वक्त नेहा धूपिया एमटीवी रोडीज (Mtv Roadies) में बतौर जज नजर आ रही हैं। लेकिन इस बार नेहा अपने बयान के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोलर के निशाने पर आ गईं थीं। दरअसल नेहा ने एमटीवी रोडीज में ऑडिशन के दौरान एक कंटेस्टेंट को लड़की को थप्पड़ मारने के लिए जमकर फटकार लगाई थी।
अब इस पूरे मामले पर नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए चुप्पी तोड़ी है। नेहा ने लिखा, ‘मैं पिछले 5 साल से रोडीज कर रही हूं लेकिन पिछले 2 हफ्तों से जो कुछ भी हो रहा है उसे मैं स्वीकार नहीं करती हूं। मैंने हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई थी जब एक लड़के ने बताया कि उसकी पार्टनर ने उसे धोखा दिया था। इसके बदले में लड़के ने लड़की के साथ मारपीट की। ये बात मुझे ठीक नहीं लगी’।
नेहा ने आगे लिखा कि मैं चीटिंग करने वालों का सपोर्ट नहीं करती हूं लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि मेरी बातों को गलत तरीके से लिया गया है। हर शख्स की अपनी पसंद होती है उसे पूरा हक होता है कि वो अपनी पसंद-नापसंद के मुताबिक फैसला करे। लेकिन किसी के साथ मारपीट करना सही नहीं है। पिछले दो हफ्ते से रोजाना मेरे पेज पर ही नहीं बल्कि मेरे परिवार, दोस्तों और टीम मेट्स को भी गाली वाले मैसेज आ रहे हैं।
View this post on Instagram
नेहा ने बताया कि मेरे पिता का व्हाट्सएप पर भी लोग जमकर गालियां दे रहे हैं यहां तक कि मेरी बेटी के पेज पर भी लोग गालियां लिख रहे हैं। मैं महिलाओं के साथ मारपीट के खिलाफ हूं। चाहें जो भी हो मैं इसके खिलाफ हमेशा खड़ी रहूंगी। जाहिर है कि एक महिला के मुकाबले एक पुरुष के पास शारीरिक बल ज्यादा होता है। महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में एक बड़ी समस्या है। मैं लोगों से अपील करती हूं अगर आप इससे पीड़ित हैं तो खुद के लिए आवाज उठाए।