मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। मलाइका बॉलीवुड में अपने आइटम सॉन्ग के अलावा अपनी दमदार फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। मलाइक का फिटनेस के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है जिसके चलते उन्हें अक्सर जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है।
बीते रोज भी मलाइका को जिम के बाहर स्पॉट किया गया। जहां मलाइका रोज की तरह अपनी एक्सरसाइज खत्म करके खुशी-खुशी घर को जा रही थीं। लेकिन उनकी इस खुशी पर उस वक्त ग्रहण लग गया जब उनके पास एक गजरा बेचने वाली आई और मलाइका से गजरा लेने की गुजारिश करने लगी। शुरुआत में तो सब ठीक था लेकिन कुछ समय बाद मलाइका थोड़ी अनकंफर्टेबल हो गईं।
दरअसल गजरा बेचने वाली औरत को शायद अरबाज और मलाइका के टूटे रिश्ते के बारे में नहीं पता था। इसी वजह से उसने अपना गजरा बेचने के लिए मलाइका से कहा अरबाज जी की तरफ से गजरा ले लो। गजरे वाली की ये बात सुनकर मलाइका को शायद उसकी बात पसंद नहीं आई और उसने अजीब सा रिएक्शन दिया और बिना गजरा लिए अपनी कार में बैठ गईं। देखते ही देखते मलाइका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
इस दौरान जिम के बाहर मलाइका के साथ उनकी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा, सीमा खान और अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला को भी स्पॉट किया गया। बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने सलमान खान के भाई अरबाज खान से 1998 में शादी की थीं। 19 साल तक अरबाज के साथ रहने के बाद मलाइका ने मई 2017 में अरबाज को तलाक दे दिया। इस शादी से मलाइका का एक बेटा है जिसका नाम अरहान खान है। फिलहाल मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं और दोनों ने अपना रिश्ता खुलकर स्वीकार भी कर लिया है। दोनों बहुत जल्द शादी के बधंन में बधं सकते हैं।

