मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में पिता बने हैं। 10 दिसंबर को कपिल के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। जबसे कपिल के पिता बनने की खबर आई है तबसे फैंस उनकी बेटी की तस्वीर का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब खुद कपिल ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीर शेयर की है। फोटो में कपिल की बेटी काफी क्यूट लग रही हैं। बेटी अनयारा के साथ कपिल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

कपिल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मेरे जिगर के टुकड़े से मिल‌िए। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने कपिल द्वारा शेयर की गई फोटो पर कमेंट करते हुए ‘ओ यार कपिल’ लिखकर दिल का सिंबल बनाया था। रणबीर के कमेंट के बाद यूजर्स ने रणवीर सिंह से भी प्यारी बच्ची की मांग कर दी।

एक यूजर ने लिखा कि वीरजी आप भी जल्द ही हमें गुड न्यूज दे दीजिए। वहीं अन्य यूजर ने भी रणवीर से इसी तरह की मांग कर दी। तस्वीरों में कपिल अपनी बेटी को गोद में लिये नजर आ रहे हैं वहीं एक तस्वीर में कपिल बेटी की आंखों में देखते हुए दिख रहे हैं।

Kapil Sharma, Kapil Sharma baby girl, ranveer singh, ranveer singh age, anayra sharma, Ginni Chatrath, the kapil sharma show, the kapil sharma show ranveer singh, the kapil sharma show cast
कपिल शर्मा ने बेटी अनयारा के साथ शेयर की फोटो

इससे पहले कपिल ने बेटी के जन्म पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि बेटी पाकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। आप सबका आशीर्वाद चाहिए। आप सबको प्यार। जय माता दी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल ‘द कपिल शर्मा शो’ को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि कपिल ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ से शादी की थी जिसमें टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के कई सितारों ने शिरकत की थी।

वहीं इस हफ्ते ‘द कपिल शर्मा शो’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा शिरकत करेंगी। दरअसल, शिल्पा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हंगामा 2’ के जरिए फिल्मों में वापसी कर रही हैं और इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए शिल्पा हंसी के ठहाके लगाने ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची हैं।