The Kapil Sharma Show: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन, जिन्हें उनके फैंस प्यार से ‘सार्तिक’ कहकर बुलाते हैं, इस समय की सबसे चर्चित ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं। ये दोनों कलाकार अपनी आगामी फिल्म ‘लव आज कल 2’ को प्रमोट करने में व्यस्त हैं। हाल ही में दोनों एक्टर्स सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे। इस मौके पर कपिल, कार्तिक और सारा के बीच खूब हंसी-मजाक हुई जहां इन एक्टर्स ने अपने बचपन से जुड़ी वैलेंटाइन्स डे की कुछ दिलचस्प यादें भी ताजा कीं।
एक चर्चा के दौरान कपिल ने बताया कि उन दिनों वो कैसे अपने बचपन की गर्लफ्रेंड से चुपके-चुपके मिलते थे। उन्होंने कार्तिक से भी जानना चाहा कि क्या उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए कभी किसी चुनौती का सामना करना पड़ा था। इस पर कार्तिक भी पुरानी यादों में खो गए और उन्होंने अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा, “मुझे याद है मैं 16 साल का था। मेरी गर्लफ्रेंड और मैं स्कूल में एक ही बेंच पर बैठते थे और आपस में होमवर्क और असाइनमेंट्स भी शेयर किया करते थे। उन दिनों में हम डेटिंग करते हुए पकड़े जाने से वाकई बहुत घबराते थे। इसलिए जब हम ग्वालियर (मध्य प्रदेश) की मशहूर जगहों पर जाते थे, तो हम खुद को छुपाने की खूब कोशिश करते थे।”
ऐसा ही एक किस्सा बताते हुए कार्तिक ने कहा, “एक बार वैलेंटाइन्स डे पर मैं अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने एक रेस्टोरेंट में पहुंचा, और मुझे इस बात का डर था कि कहीं मैं अपने परिवार के किसी सदस्य या रिश्तेदार के द्वारा पकड़ा ना जाऊं। हम लोग बहुत घूमते थे, लेकिन फिर भी हमें हमेशा पकड़े जाने का डर सताता था।” इस पर कपिल ने कहा, “यह बिल्कुल सच है। मुझे याद है कि कैसे हम पकड़े जाने की स्थिति में हमेशा पहले से अपने जवाब तैयार रखते थे।” कार्तिक आगे बताते हैं, “उस समय पकड़े जाने पर कई बार मैं अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी कज़िन बता देता था!”
बॉलीवुड की इस पॉपुलर जोड़ी से उनके बीच पनपते रिश्ते के बारे में भी बात की गई। कपिल ने सारा से जानना चाहा कि क्या वो कार्तिक को डेट करना चाहती हैं। इस पर सारा ने एक बड़ा अजीब जवाब देते हुए कहा, “हां, मैं यह पसंद करूंगी, लेकिन तब ही, जबकि उसके पास काफी पैसा हो, क्योंकि मेरे डैड ने मुझसे कहा है कि मैं सिर्फ उसी लड़के को डेट करूं जिसके पास ढेर सारा पैसा हो।” इस पर कार्तिक ने भी झट से कह दिया, “मैं पहले ही तुमसे अपना अकाउंट डिटेल्स शेयर कर चुका हूं।”