बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में जैसे-जैसे फिनाले वीक पास आ रहा है, लोगों में एक्साइटमेंट भी काफी हद तक बढ़ती जा रही है। अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) शो से बाहर हो चुके हैं, तो वहीं जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) ने फैमिली वीक के दौरान एक बार फिर से घर में एंट्री मारी. राखी सावंत (Rakhi Sawant) का मनोरंजन भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
हाल ही में आर जे गिनी (RJ Ginnie Mahajan) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14 Video) के कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने घर के अंदर पहुंची। इस दौरान गिनी ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसके बाद राखी सावंत और अली गोनी में झगड़ा हो गया। शो के दौरान का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बिग बॉस 14 (Bigg Bosa 14 Video) के इस प्रोमो वीडियो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है की गिनी अली गोनी (Aly Goni) से सवाल पूछती हैं, ” फिनाले में अगर जैस्मीन होती और इनमें से कोई एक नहीं होता, तो वह कौन होता?” जिस पर अली गोनी राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नाम लेते हैं।
अली की बात सुनकर राखी भड़क जाती हैं. जिसके बाद वह कहती हैं,”वाह, मैं राखी को नहीं देखना चाहता हूं फिनाले में।” वहीं राखी की बात का जवाब देते हुए अली कहते हैं, ” मेरे हाथ में होता तो आप नहीं होतीं।”
अली गोनी (Aly Goni) और राखी सावंत के झगड़े के इस वीडियो पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें, देवोलीना भट्टाचार्जी के इविक्शन के बाद बिग बॉस हाउस में केवल पांच कंटेस्टेंट्स बचे हैं। जिनमें रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) , अली गोनी, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और राखी सावंत शामिल हैं। हालांकि अब देखना होगा कि बिग बॉस 14 की ट्रॉफी कौन सा कंटेस्टेंट अपने नाम करता है।