बिगबॉस का ये 16वां सीजन चल रहा है जो दिन प्रतिदिन काफी दिलचस्प हो रहा है। इस बार घर के अंदर लव एंगल के साथ-साथ लव ट्रायंगल भी देखने को मिल रहे हैं। वहीं कुछ लोगों की दोस्ती को लेकर भी चर्चे हो रहे हैं। जहां अब्दू-साजिद खान की जोड़ी को लोग बाहर बहुत पसंद कर रहे हैं, वहीं बीते हफ्ते से घर में सौंदर्या शर्मा और गौतम विज सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले घरवाले और दर्शकों को दोनों का रिश्ता फेक लग रहा था। वहीं अब आरोप है कि गौतम का सारा ध्यान सिर्फ सौंदर्या पर ही रहता है।

पिछले हफ्ते अपने आप को सुरक्षित करने, कैप्टेंसी पाने और सौंदर्या के साथ अपने रिश्ते को सच साबित करने के लिए गौतम ने घरवालों का पूरे हफ्ते का राशन दांव पर लगा दिया था। गौतम घर के कैप्टन तो बन गए, लेकिन पूरा घर गौतम के खिलाफ हो गया। अब बिगबॉस ने गौतम को कप्तानी से फायर करते हुए उन्हें सौंदर्या के लिए उनका प्यार साबित करने के लिए कटघरे में आने को कहा।

घरवालों के बीच अदालत वाला एक खेल रखा गया, पहले राउंड में अंकित और गोरी जज बने और एमसी स्टैन व निमृत वकील। वकील बने कंटेस्टेंट्स ने उनपर काफी इलजाम लगाए और उनके प्यार को फेक बताया।

फिर प्रियंका और टीना को जज बनाया गया और सौंदर्या को गौतम का जज। इस राउंड में गौतम और शालीन की दोस्ती को लेकर बहस हुई। पहले गौतम के प्यार और इस बार उनकी दोस्ती को फेक बताते हुए केस शुरू किया गया। इस दौरान टीना-सौंदर्या को काफी चिल्लाते और गौतम-शालीन की दोस्ती पर बहस करते हुए देखा गया। इस केस में नए जज बने प्रियंका और टीना ने उनकी दोस्ती को फेक बताते हुए निमृत को विनर बताया।

इसके बाद सौंदर्या निमृत की जीत पर नाराज होते देखा गया। इतना ही नहीं सौंदर्या ने बिगबॉस पर पक्षपात करने का आरोप भी लगा डाला। उन्होंने कहा,”बिगबॉस ने जान बूझकर टीना को जज रखा। मुझे तो पता नहीं कभी-कभी लगता है कि बिगबॉस पक्षपाती ही हैं।”