Biggboss-16: बिगबॉस का 16वां सीजन दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस सीजन में जो कंटेस्टेंट शो के मेकर्स को अधिक कंटेंट दे रहा है वो हैं अर्चना गौतम। अर्चना एक्ट्रेस होने के साथ-साथ नेता भी हैं और घर के अंदर वो बार-बार अपने क्षेत्र की जनता के बारे में बात करती दिखती हैं। अर्चना घर के मुद्दों को लेकर हर घरवाले से लड़ चुकी हैं। लेकिन हद तो तब हुई जब अर्चना ने बिगबॉस की टीम पर चोरी का इलजाम लगा दिया।
एएनआई के मुताबिक कलर्स ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अर्चना घरवालों से कह रही हैं कि उनकी वैनिटी में चार बैग थे, जिनमें से एक गायब है। उन्हें केवल तीन ही बैग दिए गए हैं। ये बात सलमान खान को पसंद नहीं आई और वीकेंड के वार में वो अर्चना को जमकर डांट लगाने वाले हैं।
इसके अलावा कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी आने वाले एपिसोड का वीडियो शेयर किया है। जिसमें सलमान खान शालीन भनौट की क्लास लगाते दिख रहे हैं। सलमान शालीन से कह रहे हैं कि तुम बहुत लीन (पतले) लग रहे हो। सलमान, शालीन के चिकन के मुद्दे को लेकर उन्हें खरी खोटी सुनाते दिख रहे हैं। इस बीच प्रियंका चहर भी कहती हैं कि वो चिकन के मुद्दे से परेशान हो गई हैं।
सौंदर्या को भी कसा तंज
दरअसल पिछले एपिसोड में एक टास्क के दौरान सौंदर्या ने बिगबॉस को पक्षपाती बताया था। सौंदर्या ने कहा था कि उन्हें लगता है कि बिगबॉस पक्षपात करते हैं। वो टीना को फेवर करते हैं और उनके साथ बायस्ड हैं। सलमान ने कहा कि वो ये साफ करना चाहते हैं कि सभी का ख्याल रखा जा रहा है और बिगबॉस या टीम को बायस होने का कोई शौक नहीं है।
बता दें कि अर्चना, शालीन और सौंदर्या इस वक्त बिगबॉस के घर में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। बीते एपिसोड में शालीन ने चिकन को लेकर काफी बवाल किया। जिसपर अर्चना उनपर जमकर बरसीं। सौंदर्या भी अर्चना का साथ देती नजर आईं।
इसके अलावा सौंदर्या, गौतम विज के साथ रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। घरवालों और दर्शकों का कहना है कि उनका रिश्ता झूठा है। हालांकि दोनों ही इस बात से इनकार कर रहे हैं।