Bigg Boss Telugu Season 3 Grand Finale Winner Name: बिग बॉस तेलुगु सीजन 3 अपने 93 दिनों के बाद आखिरकर समाप्त रहो गया। शो को रविवार 3 नवंबर को इसका विनर मिल गया। अपने प्रतिद्वंदी श्रीमुखी को पछाड़ते हुए राहुल सिपिगुंज तेलुगु बिग बॉस के तीसरे सीजन के विजेता बनकर उभरे। इस दौरान राहुल को टाइटल ट्रॉफी के साथ 50 लाख का चेक प्रदान किया गया। बता दें विजेता की घोषणा मशहूर साउथ एक्टर चिरंजीवी ने किया जो शो पर बतौर मेहमान शिरकत किए थे।
मालूम हो कि 15 कंटेस्टेंट 93 दिनों तक घर में अपने गेम को खेलते हुए नजर आए जिसमें राहुल सिपिगुंज, श्रीमुख, वरुण संधेश, बाबा भास्कर और अली रजा ने इस सीज़न के फाइनलिस्ट तक का सफर तय किया है। शो पर आए चिरंजीवी ने यहां तक कहा कि तेलुगु बिग बॉस दुनिया के सबसे लोकप्रिय टीवी रिएलिटी शो में शामिल रहा है। इसने काफी टीआरपी हालिस की थी।
बता दें मशहूर एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी इस रियलिटी टीवी सीरीज़ के तीसरे संस्करण को होस्ट करते नजर आए थे। शो का प्रीमियर प्रसारण 21 जुलाई 2019 को किया गया था जिसमें 15 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। शो में साउथ के कई मशहूर नाम जुड़े रहे। टाइटल जीतने के बाद राहुल ने घर में साथी रहे कई कंटेस्टेंट का शुक्रिया अदा किया।
ये थे 15 कंटेस्टेंटः शिवा ज्योति, रविकृष्ण, आशु रेड्डी, जाफर बाबू, रोहित नोरी, पुनर्नवी भूपलम, हेमा, राहुल सिपिगुंज, अली रजा, महेश वीटा, हिमाजा रेड्डी, बाबा भास्कर, वरुण संधेश, वीथिका शेरू और श्रीमुखी। राहुल सिप्लीगुंज और श्रीमुखी आखिर तक विजेता की दौड़ में बने रहे। वहीं दर्शकों के ज्यादा मत हासिल कर राहुल ने श्रीमुखी को पीछे छोड़ते हुए विजेता बने।
Highlights
राहुल सिपिगुंज तेलुगु बिग बॉस सीजन 3 के विनर बने। इसकी घोषणा शो पर बतौर गेस्ट पधारे चिरंजीवी ने किया। वहीं सेकेंड रनरअप श्रीमुखी रहे। विनर की घोषणा के बाद राहुल ने शो के साथ सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया। राहुल को विजेता के रूप में टाइटल ट्रॉफी के साथ 50 लाख का चेक दिया गया।
चिरंजीवी ने खुलासा किया कि बाबा भास्कर नेचर वाइज एक गुस्सैल व्यक्ति हैं, लेकिन यह सराहनीय है कि उन्होंने 15 सप्ताह खुद को नियंत्रित किया। बाद में, चिरंजीवी भी अली रजा से बात करते हैं और कहते हैं कि उन्हें अली की बॉडी से जलन है।
सई रा नरसिम्हा रेड्डी केअभिनेता चिरंजीवी की शो में शानदार एंट्री हुई है। चिरंजीवी ने इस दौरान कहा कि इस शो में बतौर अतिथि आने को लेकर वे खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। चिरंजीवी का कहना है कि बिग बॉस तेलुगु सीजन 3 टीआरपी के मामले में दुनिया का नंबर एक शो है।
फाइनल में अब दो ही कंटेस्टेंट बचे हैं। श्रीमुख और राहुल। दोनों अब घर की सारी लाइटें बंद कर घर से बाहर आ गए हैं।
अली रजा और वरुण संदेश के बाद बाबा भास्कर घर से बेदखल होने वाले तीसरे फाइनलिस्ट हैं। अभिनेत्री अंजलि ने बाबा के एविक्टेड होने की घोषणा की।
वरुण फाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं। वो घर से बाहर आकर नागार्जुन से अपने बारे में बातें कर रहे हैं। इस दौरान नागार्जुन ने वरुण से पूछा कि तुमने 20 लाख रुपए क्यों नहीं लिए जिसपर उन्होंने कहा कि वह दर्शकों के सम्मान की वजह से ऐसा नहीं किए जिसने पूरे सफर में उनपर अपना प्यार बनाए रखी।
अली रजा और वरुण के शो से बाहर होने के बाद अब तीन खिलाड़ी बचे हैं। श्रीमुखी, राहुल और बाबा भास्कर।
अली रजा के बाद फाइनलिस्ट वरुण संधेश भी विजेता की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। इसकी घोषणा नागार्जुन ने की। वरुण को घर से बाहर लाने में कैथरीन ट्रसा श्रीकांत से मिलती हैं।
शो के होस्ट नागार्जुन पहले फाइनलिस्ट को 20 लाख रुपए लेकर शो छोड़ने का ऑफर देते हैं। घर के भीतर गईं श्रीकांत उन्हें घर छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश करती है। लेकिन फाइनलिस्ट इसे मानने से इंकार कर देते हैं।
नागार्जुन ने श्रीकांत को एक सूटकेस दे कर घर के अंदर जाने के लिए कहा है। श्रीकांत घर के भीतर एक स्पेशल टॉस्क करते हैं।
तेलुगु अभिनेत्री मीका श्रीकांत ने बिग बॉस तेलुगु 3 के मंच पर पहुंच गई हैं। शो के होस्ट एक्टर नागार्जुन के मुताबिक वह अगले बाहर जाने वाले कंटेस्टेंट का खुलासा करेंगी। वहीं श्रीकांत ने खुलासा किया कि उन्होंने पुन्नारवी उनके पसंदीदा प्रतिभागी रहे हैं।
फाइनल तक का मुकाम हासिल करने वाले अली रजा शो से बाहर निकल चुके हैं। वह पहले फाइनलिस्ट हैं जो एलिमिनेट हुए हैं।
मशहूर गायक अनुराग कुलकर्णी अपने लोकप्रिय गाने का मंच पर परफॉर्मेंस दे रहे हैं।