टीवी के विवादित रियलिटी शो के हर सीजन को दर्शक किसी ना किसी वजह के चलते याद करते हैं। इस शो की पॉपुलैरिटी सीजन से साथ लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके कारण पॉपुलर सितारे भी इसका हिस्सा बनने में रुचि दिखाते हैं। बिग बॉस के अंदर ज्यादातर लोग अपनी पहचान बनाने और करियर को अगले लेवल पर ले जाने के लिए आते हैं। आज बात उन कंटेस्टेंट्स की कर रहे हैं, जिनका ट्रॉफी जीतने का सपना जी-जान लगाने के बाद भी अधूरा रह गया।
हिना खान
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान को बिग बॉस के सीजन 11 में देखा गया। बीबी हाउस के अंदर उन्होंने हर टास्क में जी-जान से जंग लड़ी। दर्शकों ने भी उनके गेम को काफी पसंद किया। खैर, फिनाले में पहुंचने के बाद उन्हें ट्रॉफी नहीं मिल पाई, क्योंकि शिल्पा शिंदे ने उन्हें मात दी।
आसिम रियाज
बिग बॉस के इतिहास में सीजन 13 को हमेशा याद किया जाता है। इसमें शहनाज गिल से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला जैसे सितारों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस सीजन में आसिम रियाज के गेम को भी काफी पसंद किया गया, लेकिन सिद्धार्थ ने उन्हें मात देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।
प्रियंका चाहर चौधरी
टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी के खेल को भी शो के अंदर पसंद किया गया। बिग बॉस 16 में उन्हें हर कोई विनर मान रहा था, लेकिन ट्रॉफी एमसी स्टेन ने अपने नाम कर ली। हालांकि, फिर भी इस सीजन में उन्हें दर्शकों से भरपूर प्यार मिला।
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 OTT Release: एक नहीं, दो प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी ‘जॉली एलएलबी 3’, नोट कर लें रिलीज डेट
रजत दलाल
बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा बने। सलमान खान के शो में रजत दलाल के गेम को बेहद पसंद किया गया और लोगों ने तो उन्हें विनर मान लिया था। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। सीजन 18 की ट्रॉफी से वह दो कदम पहले शो से बाहर हो गए।
राहुल वैद्य
बिग बॉस सीजन 14 को भी खूब पसंद किया गया। इसमें राहुल वैद्य के गेम को हद से ज्यादा पसंद किया गया, लेकिन फिनाले की ट्रॉफी रुबीना दिलैक ने अपने नाम की।
इसके अलावा भी कई पॉपुलर कंटेस्टेंट को बिग बॉस में विनर का हकदार माना गया, लेकिन उनकी जगह ट्रॉफी किसी और ने अपने नाम कर ली। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि सीजन 19 का विनर कौन बनता है।
