Bigg Boss 19 Grand Premiere Updates: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) आखिरकार आज 24 अगस्त को रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा है। सलमान खान के दमदार होस्टिंग वाले इस शो का ग्रैंड प्रीमियर हर बार की तरह इस बार भी बेहद खास होने वाला है। सोशल मीडिया पर पहले से ही शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और फैंस यह जानने को बेताब हैं कि इस बार कौन-कौन कंटेस्टेंट्स घर में एंट्री करने वाले हैं।
आज शाम को इसका ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड ऑन-एयर होगा, जिसमें सलमान खान अपने खास अंदाज में कंटेस्टेंट्स का स्वागत करेंगे और उन्हें घर के अंदर भेजते हुए नजर आएंगे। हर साल की तरह इस बार भी धमाकेदार परफॉर्मेंस, मस्ती और ट्विस्ट से भरा ओपनिंग एपिसोड देखने को मिलेगा। कई जाने-माने चेहरे शो में आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी ‘बिग बॉस’ के फैन हैं, तो इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहे यहां।
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में आखिरी कंटेस्टेंट बनकर अमाल मलिक ने एंट्री ली। वह इस घर में आने वाले 16वें रहे।
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में आखिरी कंटेस्टेंट बनकर अमाल मलिक ने एंट्री ली। वह इस घर में आने वाले 16वें रहे।
'बिग बॉस 19' में मृदुल तिवारी और शहबाज आए, लेकिन दोनों में से कोई एक ही घर में जाने वाला था। ऐसे में दर्शकों की वोटिंग पर मृदुल तिवारी 15वें कंटेस्टेंट बने।
सलमान खान के साथ बात करते हुए कुनिका सदानंद ने स्वीकार किया कि उन्हें 61 साल की उम्र में भी बहुत लोगों के प्रपोजल आते हैं। जिसमें हर उम्र के लोग होते हैं।
'बिग बॉस 19' की 14वीं कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद बन गई हैं। एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ सेट पर काफी सारी बातें की। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री से दूरी बनाने के बाद उन्होंने वकालत की पढ़ाई की।
'बिग बॉस 19' की 13वीं कंटेस्टेंट भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी बनीं, जिनके बारे में भोजपुरी सुपरस्टार पवन ने सबसे पहले सलमान खान को बताया।
फरहाना भट्ट 'बिग बॉस 19' की 12वीं कंटेस्टेंट बन गई हैं। बता दें कि फरहाना श्रीनगर, कश्मीर की रहने वाली हैं और एक एक्ट्रेस हैं।
कॉमेडियन प्रणीत मोरे, सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' के 11वें कन्फर्म कंटेस्टेंट बन गए हैं। उन्होंने सेट पर आते ही सलमान खान के साथ काफी मस्ती की।
नतालिया ने सेट पर सलमान के सामने उनकी ही मूवी का गाना 'मैं करूं तो साला करैक्टर ढीला है' गाया।
पोलैंड की मशहूर एक्ट्रेस और टीवी पर्सनैलिटी नतालिया जानोज़सेक 'बिग बॉस 19' में एंट्री लेने वाली 10वीं कंटेस्टेंट बन गई हैं। नतालिया ने सलमान को बताया कि उन्हें थोड़ी-थोड़ी हिंदी आती है। इसके बाद सलमान ने नतालिया को हिंदी सिखाने की जिम्मेदारी गौरव को दी। साथ ही 'दबंग खान' ने यह भी बताया कि नतालिया ने 'वॉर 2' और 'हाउसफुल' जैसी मूवी में काम किया है।
'बिग बॉस 19' में 'अनुपमा' के 'अनुज' यानी गौरव खन्ना की एंट्री हो गई है। उन्होंने शो में आते ही सबसे पहले 'किसका है तुमको इंतजार मैं हूं न' गाने पर परफॉर्म किया।
नेहल चुडासमा के बाद शो में दो कंटेस्टेंट आए, जिसमें से एक बसीर अली और दूसरे अभिषेक बजाज रहे। तीनों ने एक साथ 'बिग बॉस 19' के घर में एंट्री ली। बसीर अली और अभिषेक बजाज ने नेहल के सामने की एक्सरसाइज, जिसके बाद नेहल ने बसीर को कॉम्प्लिमेंट दिया।
मॉडल नेहल चुडासमा 'बिग बॉस 19' की छठी कंटेस्टेंट बन गई हैं। सलमान खान से बात करते हुए नेहल ने बताया कि उन्हें फिट लड़के काफी पसंद है।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अवेज़ दरबार की ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री हो गई है। उनके साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर भी आईं। दोनों ने 'तेरे मेरे प्यार के चर्चे' गाने पर डांस किया।
जीशान कादरी के बाद सलमान खान ने तीसरे कंटेस्टेंट के रूप में तान्या मित्तल को इंट्रोड्यूस कराया। सेट पर तान्या ने की सलमान खान के साथ मस्ती की। उन्होंने एक्टर से सवाल किया कि सच्चा प्यार हमेशा धोखा देता है क्या।
लेखक, निर्देशक और अभिनेता जीशान कादरी की 'बिग बॉस 19' में एंट्री हो गई है। वह सलमान खान के शो में एंट्री लेने वाले दूसरे कंटेस्टेंट हैं।
'बिग बॉस 19' के घर में पहली कंटेस्टेंट्स बनकर एक्ट्रेस अशनूर कौर आई हैं और उन्होंने सलमान खान से बात करते हुए विनर बनने की इच्छा जताई है।
'बिग बॉस 19' की शुरुआत में एक छोटी सी परफॉरमेंस दी, जिसमें उन्होंने 'ऐसा पहली बार हुआ है 17-18 साल' में गाने पर डांस किया।
'बिग बॉस' के घर में सबसे पहले सलमान खान ने एंट्री की, जहां खुद 'बिग बॉस' ने एक्टर को घर के हर एक खोने के बारे में बताया कि कहां क्या खास होने वाला है। सलमान ने किचन से लेकर बैडरूम तक का दौरा किया।
'बिग बॉस 19' के ग्रैंड प्रीमियर का आगाज हो चुका है, जिसमें हर बार की तरह सलमान खान की ग्रैंड एंट्री देखने को मिली।
सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला 'बिग बॉस सीज़न 19' के ग्रैंड प्रीमियर को शुरू होने में अब बस 30 मिनट का समय बचा है।
सलमान खान का 'बिग बॉस सीजन 19' सबसे पहले रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा, उसके 90 मिनट बाद रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर आएगा।
महाकुंभ से मिली पहचान तो पहलगाम हमले पर Tanya Mittal ने दिया था विवादित बयान, जानें कौन हैं Bigg Boss 19 में नजर आने वाली युवा मिलेनियर
कुछ रिपोर्टों के अनुसार, 'लैला मजनू' एक्ट्रेस फरहाना भट्ट 'बिग बॉस 19' में एंट्री ले सकती हैं। श्रीनगर, कश्मीर की रहने वाली एक्ट्रेस फरहाना ने कथित तौर पर 'बिग बॉस 19' के घर में अतुल किशन की जगह ली है।
एक फैन ने X पर पोस्ट किया, "हर साल बिग बॉस ड्रामा लेकर आता है, लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि इसका स्तर कहीं जयादा बढ़ गया है। एक ही छत के नीचे पॉवरफुल लोग, टीवी हीरो? बिना रुके मनोरंजन जैसा लग रहा है।
सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस सीजन 19' डिजिटल-फर्स्ट शो है, जिसका हर नया एपिसोड रात 9 बजे पहले जियो हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा और उसके 90 मिनट बाद रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर आएगा।
अभिनेता गौरव खन्ना के फैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ ला दी है, जिससे 'बिग बॉस 19' में 'गौरव की सरकार' ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा है। एक फैन ने X पर लिखा, "उन्हें शो में देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। वह अपने मजाकिया अंदाज और शांत स्वभाव के साथ बहस में अपनी बात रखने के अंदाज से शो पर छा जाएंगे।"
अमाल मलिक 'बिग बॉस 19' का हिस्सा बनने वाले हैं। ऐसे में उनके भाई सिंगर अरमान मलिक ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर बाकी कंटेस्टेंट्स को चेतावनी दी है। उन्होंने लिखा, दूसरों कंटेस्टेंट्स को शुभकामनाएं। दरअसल, अरमान अपने भाई को कॉन्ट्रोवर्सी किंग कहकर चिढ़ा रहे हैं।
WWE के दिग्गज द अंडरटेकर, पूर्व हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन और क्रिकेटर शिखर धवन उन बड़े नामों में शामिल हैं, जिन्हें 'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ड के जरिए शो में आने के लिए संपर्क किया गया है।
21 अगस्त को शेयर किए गए अर्जुन बिजलानी के एक पोस्ट ने उनके 'बिग बॉस 19' में भाग लेने की अटकलों को हवा दी। अब अर्जुन ने स्पष्ट किया कि उनके क्रिप्टिक पोस्ट का 'बिग बॉस' में जाने को लेकर कोई लेना-देना नहीं है। वह शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं।