Bigg Boss 13 Finale Winner Name 2020, BB13 Finale Winner Name : बिग बॉस के घर के एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला ने आखिरकार आसिम रियाज को हराकर बिग बॉस सीजन 13 का खिताब जीत लिया है। सिद्धार्थ शुक्ला पहले से ही इस ट्रॉफी के प्रबल दावेदार बताए जा रहे थे ऐसे में उनकी जीत पर किसी को इतना ज्यादा आश्चर्य नहीं हुआ सिड ने बिग बॉस के घर में पहले दिन से ही अपना दबदबा बनाए रखते हुए शानदार गेम खेला और ट्रॉफी जीतने में कामयाबी पाई। सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस की चमचमाती ट्राफी के साथ ही 50 लाख रुपए की धनराशि मिली है।

बिग बॉस 13 को ऐसे देखें लाइव और कर सकते हैं वोटिंग भी

सोशल मीडिया पर आसिम और सिड जीत के प्रबल दावेदार बताए जा रहे थे लेकिन फिर भी ज्यादातर लोगों का मानना था कि सिड ही बिग बॉस सीजन जीतेंगे। मालूम हो कि पारस छाबड़ा, आरती सिंह, रश्मि देशाई, शहनाज गिल, आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीजन 13 के फाइनलिस्ट थे। पारस छाबड़ा ने 10 लाख रुपए लेकर शो को क्विट करने का फैसला किया। शहनाज गिल तीसरे, रश्मि देसाई चौथे और आरती सिंह पांचवे नंबर पर रहीं।

बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए आप हमारे इस LIVE Blog के साथ बने रहिए…

Live Blog

14:31 (IST)16 Feb 2020
ट्रॉफी के साथ सिद्धार्थ को मिली इतनी राशि

बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस की चमचमाती ट्राफी के साथ ही 50 लाख रुपए की धनराशि मिली है। आसिम रियाज बिग बॉस सीजन 13 के रनर अप रहे।

13:29 (IST)16 Feb 2020
अपने हेटर्स को सिड का जवाब

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस का सीजन 13 जीत चुके हैं। शो खत्म होने से पहले सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें शो का फिक्स विनर बता रहे थे। अब इस बात खुद सिड ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि मेरे लिए काफी दुर्भागयपूर्ण हैं कि लोग मुझे शो का फिक्स विनर मान रहे हैं। मैं हर किसी को इस का जवाब नहीं दे सकता, जो लोग शो शुरू से देख रहे हैं, उन्हें पता है कि शो में मेरी जर्नी बेहद मुश्किल साबित हुई है।

12:38 (IST)16 Feb 2020
सिड ने कहा सलमान की सलाह आई काम

बिग बॉस 13 जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने इंटरव्यू में कहा कि सलमान खान ने मुझे जो भी एडवाइज दी वो मेरे बहुत काम आई है उसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।

11:47 (IST)16 Feb 2020
बिग बॉस जीतने के बाद शहनाज को लेकर सिड ने कही ये बात

बिग बॉस 13 जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने पहले इंटरव्यू में कहा कि शहनाज उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं और आगे भी वो हमेशा उनका साथ देंगे। उन्होंने शो में शहनाज को उनके साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया भी कहा।

11:11 (IST)16 Feb 2020
बिग बॉस 13 जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला का पहला इंटरव्यू

शनिवार रात हुए बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले को जीतने के बाद बिग बॉस के घर के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना पहला इंटरव्यू दिया इस दौरान उन्होने शो में अपनी जर्नी से लेकर आसिम से लड़ाई तक के बारे में खुल कर बात की।

01:04 (IST)16 Feb 2020
सिद्धार्थ शुक्ला को मिला...

बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस की चमचमाती ट्राफी के साथ ही 50 लाख रुपए की धनराशि मिली है। आसिम रियाज बिग बॉस सीजन 13 के रनर अप रहे।

00:38 (IST)16 Feb 2020
सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता बिग बॉस सीजन 13

बिग बॉस के घर के एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला ने आखिरकार आसिम रियाज को हराकर बिग बॉस सीजन 13 का खिताब जीत लिया है। 

00:33 (IST)16 Feb 2020
स्टेज पर पहुंचे आसिम और सिड

धड़कने थाम कर बैठिेए क्योंकि कुछ ही देर में ऐलान होने वाला है बिग बॉस 13 के विनर का।

00:32 (IST)16 Feb 2020
बिग बॉस के घर की लाइट ऑफ

सिड और आसिम बिग बॉस के घर की  लाइट ऑफ करके मुख्य द्वार से बाहर आ गए हैं। कुछ ही मिनटों में बिग बॉस के विजेता की घोषणा होने वाली है।

00:30 (IST)16 Feb 2020
सि़ड और आसिम आने वाले हैं घर से बाहर

बिग बॉस के घर में 20 हफ्ते रहने के बाद सिड और आसिम घर से बाहर आने वाले हैं कुछ ही देर में बिग बॉस के विनर का एलान हो जाएगा।

00:22 (IST)16 Feb 2020
सेलेब्स ने बताया कौन जीतेगा बिग बॉस

रणवीर सिंह, वरूण धवन और करण जौहर ने सिड और आसिम को फाइनल के लिए बधाई दी है।

00:21 (IST)16 Feb 2020
शहनाज गिल ने कही दिल की बात

शहनाज गिल ने कहा कि अब वो चाहती हैं कि बिग बॉस का ये सीजन सिड जीतें वरना वो जोर जोर से रोएंगी।

00:08 (IST)16 Feb 2020
फिनाले इवेक्शन ट्रॉफी की सबसे बड़ी दावेदार शहनाज गिल शो से हुई बाहर

बिग बॉस 13 का फिनाले में सबसे बड़ा इवेक्श हो गया है। इस दौरान घर की सबसे बड़ी एंटरटेनर शहनाज गिल शो से बाहर हो गई हैं। जिसके बाद सलमान खान ने कहा कि बिग बॉस के इतिहास में शहनाज आप सबसे एंटरटेंनिंग कंटेस्टेंट रही हैं। आसिम और सिद्धार्थ पहुंचे टॉप-2 में

23:59 (IST)15 Feb 2020
सिड और आसिम को लेकर छिड़ी है जंग

कुछ ही देर में बिग बॉस के फाइनलिस्ट के नाम की घोषणा हो जाएगी ऐसे में ट्विटर पर आसिम और सिड को लेकर अटकलें लगनी तेज हो गई है।

23:51 (IST)15 Feb 2020
बिग बॉस सीजन 13 को मिले 3 फाइनलिस्ट

पारस, आरती और रश्मि के घर से बेघर होने के बाद टॉप 3 में सिड आसिम और शहनाज बचे हुए हैं।

23:46 (IST)15 Feb 2020
रश्मि सिड की बिग बॉस 13 कैमिस्ट्री आखिरी बार दिखी

बिग बॉस 13 में भले ही रश्मि देसाई शो में ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गई हैं। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी पर्फोरमेंस देकर दोनों ने सबका दिल जीत लिया है 

23:30 (IST)15 Feb 2020
रोहित शेट्टी ने करवाया घरवालों से स्टंट

रोहित शेट्टी फिलहाल चारों फाइनलिस्ट से टास्क परफॉर्म करवा रहे हैं। रोहित अपने साथ शहनाज, सिड, आसिम और रश्मि में से किसी एक को घर से लेकर जाएंगे।

23:25 (IST)15 Feb 2020
रोहित शेट्टी ने की बिग बॉस में एन्ट्री

रोहित शेट्टी खतरों के खिलाड़ी को प्रमोट करते हुए बिग बॉस के घर में दाखिल हो चुके हैं। रोहित शेट्टी के साथ खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट्स भी मौजूद हैं।

23:21 (IST)15 Feb 2020
रश्मि ने जीता फैंस का दिल

रश्मि के बिग बॉस  का सफर काफी शानदार रहा। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रश्मि की तारीफ कर रहे हैं।

23:02 (IST)15 Feb 2020
बिग बॉस 13 फिनाले में ट्रॉफी की रेस से बाहर हुई आरती सिंह

बिग बॉस 13 में फिनाले चल रहा है। इस दौरान पहले पारस छाबड़ा ने दस लाख रुपये लेकर शो छोड़ने का फैसला लिया। लेकिन इसके बाद शो की एक और फाइलिस्ट आरती सिंह कम वोट्स मिलने के चलते शो से बाहर हो गई हैं। अब रश्मि, आसिम, शहनाज, और सिद्धार्थ शुक्ला ट्रॉफी की रेस में बचे हैं।

23:01 (IST)15 Feb 2020
बिग बॉ 13 फिनाले में ट्रॉफी की रेस से बाहर हुई आरती सिंह

बिग बॉस 13 में फिनाले चल रहा है। इस दौरान पहले पारस छाबड़ा ने दस लाख रुपये लेकर शो छोड़ने का फैसला लिया। लेकिन इसके बाद शो की एक और फाइलिस्ट आरती सिंह कम वोट्स मिलने के चलते शो से बाहर हो गई हैं। अब रश्मि, आसिम, शहनाज, और सिद्धार्थ शुक्ला ट्रॉफी की रेस में बचे हैं

22:41 (IST)15 Feb 2020
हरभजन और कैफ ने बताया किसे कर रहे हैं सपोर्ट

हरभजन सिंह और मोहम्हद कैफ दोनों ने कहा कि बिग बॉस सीजन 13 में वो शहनाज गिल को सपोर्ट कर रहे हैं और चाहते हैं कि वो इस बार का सीजन जीतें।

22:40 (IST)15 Feb 2020
कैफ की बॉल पर सलमान का छक्का

कैफ सलमान खान को बॉलिंग कर रहे हैं। सलमान ने कैफ की बॉल पर छक्का मार दिया जिसपर भज्जी कहते हैं कि कैफ यार तू बॉलिंग मत किया कर।

22:38 (IST)15 Feb 2020
हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ आए बिग बॉस के फिनाले में

हरभजन सिंह ने सलमान खान से कहा कि बिग बॉस के फिनाले में आकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। हरभजन और कैफ अपने अपकमिंग मैच को प्रमोट करत हुए नजर आ रहे हैं।

22:27 (IST)15 Feb 2020
सुनील ग्रोवर कर रहे हैं जमकर मस्ती

सुनील ग्रोवर स्टेज पर जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। सुनील  बाला के सॉन्ग पर परफॉर्म करते हुए दिख रहे हैं। सलमान, सुनील के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं।

22:16 (IST)15 Feb 2020
पारस के फैसले की हो रही है तारीफ

पारस ने 10 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर पारस के इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही है।

22:09 (IST)15 Feb 2020
स्टेज पर पहुंचे सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर अमिताभ बच्चन बनकर शो में एक बार फिर एन्ट्री कर चुके हैं। घरवाले सुनील के एक्ट का जमकर मजा ले रहे हैं।

22:08 (IST)15 Feb 2020
आसिम और हिमांशी की परफॉर्मेंस जारी

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना कबीर सिंह फिल्म के गाने पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की आंखों में एक दूसरे के लिए प्यार साफ झलक रहा है।

22:06 (IST)15 Feb 2020
पारस ने बताया कि कौन जीतेगा शो

पारस छाबड़ा के अनुसार बिग बॉस सीजन 13 आरती सिंह जीतेंगी। पारस ने कहा कि आरती और रश्मि दो फाइनलिस्ट होंगी वहीं तीसरे पर सिड चौथे पर आसिम और पांचवे पर शहनाज होंगी।

22:02 (IST)15 Feb 2020
पारस ने लिया एकदम सही फैसला

पारस छाबड़ा सलमान से कह रहे हैं कि वो बिग बॉस में अपनी मर्जी से आए थे और जाएंगे भी अपनी मर्जी से जिसपर सलमान उनकी तारीफ करते हैं। सलमान, पारस से कहते हैं कि तुमने बिल्कुल सही किया।

21:58 (IST)15 Feb 2020
पारस छाबड़ा हुए बिग बॉस से बाहर

पारस छाबड़ा बिग बॉस के घर से 10 लाख रूपए लेकर बाहर हो गए हैं।

21:51 (IST)15 Feb 2020
सलमान खान नहीं रोक पा रहे हैं अपनी हंसी

आरती सिंह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मनमोहन देसाई बताती हैं जिसपर सलमान अपनी हंसी नहीं रोक पाते और पेट पकड़कर हंसने लगते हैं।

21:49 (IST)15 Feb 2020
घरवालों की छूटी हंसी

सुनील ग्रोवर की परफॉर्मेंस देखकर सभी 6 फाइनलिस्ट हंसी से लोटपोट हो गए हैं। सुनील ग्रोवर सलमान खान की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं।

21:47 (IST)15 Feb 2020
सुनील ग्रोवर लेकर आए निराले रूप

फिनाले में सुनील ग्रोवर की एन्ट्री हो चुकी है। सुनील अजय देवगन से लेकर शाहरूख खान की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं।

21:41 (IST)15 Feb 2020
अबू मलिक ने की घोषणा

अबू मलिक ने कहा कि इस बार का सीजन आसिम, सिड या शहनाज में से कोई जीतेगा।

21:39 (IST)15 Feb 2020
सलमान ने की शहनाज के साथ मस्ती

सलमान खान शहनाज को चिढ़ाते हुए कह रहे हैं कि तुम्हारे स्वंयवर शुरू होने वाला है जिसमें कार्तिक आर्यन और गौतम गुलाठी भी आएंगे।

21:34 (IST)15 Feb 2020
शहनाज ने कही दिल की बात

शहनाज सलमान से कह रही हैं कि वो चाहती हैं कि अगर बिग बॉस सीजन 13 वो न  जीतें तो सिद्धार्थ जीते।

21:31 (IST)15 Feb 2020
सलमान खान ने की रश्मि के साथ मस्ती

रश्मि की मां सलमान से कहती हैं कि मेरा बस एक काम है रश्मि जिसपर सलमान कहते हैं कि और रश्मि का भी केवल एक काम था जो अब काम से चला गया। यहां पर सलमान अरहान का जिक्र कर रहे थे।

21:29 (IST)15 Feb 2020
रश्मि देसाई हुईं भावुक

बिग बॉस के घर में अपनी मां को देखकर रश्मि देसाई भावुक हो गई हैं जिसपर सलमान खान कहते हैं कि आपने कैसी रोतली बेटी पैदा की है।

21:27 (IST)15 Feb 2020
रोमिल चौधरी ने बताया कौन बन सकता है विनर

बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे रोमिल ने कहा- 'गेम के हिसाब से देखूं तो आसिम बहुत ही नया टैलेंट है. सिद्धार्थ ने भी अच्छा गेम खेला है. लेकिन आसिम ने जैसे गेम खेला है वो भी बहुत शानदार है. मैं चाहता हूं कि इन दोनों में से कोई एक जीते।