बिग-बॉस 11 के एपिसोड 10 में कल यानी बुधवार को अर्शी और सपना के बीच काफी तनातनी हो गई। वहीं अर्शा की लड़ाई महजबीं से भी हुई। दरअसल, सपना ने अर्शी को इनडायरेक्टली सुनाते हुए कहा था कि जिन लोगों की शादी असल जिंदगी में नहीं होती उनकी शादी घर में करा देनी चाहिए।

वहीं अर्शी ने भी बात का बुरा मानते हुए उन्हें पलट कर जवाब दिया। अर्शी ने कहा कि ‘तो क्या शादियां नाचने वालों की होती है।’ अपने लिए ‘नाचने वाली’ सुन कर सपना तिलमिला गईं। उन्होंने इसके बाद रिएक्ट करना शुरू कर दिया। सपना ने अर्शी को धमकाते हुए कहा कि वह उनका सिर फोड़ देंगीं। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर एक बार भी और इसने मुझे नाचने वाली कहा तो मैं इसे छोड़ूंगी नहीं।’

दूसरी तरफ अर्शी महजबीं से भी पंके लेने लगी हैं। लेकिन महजबीं भी तेज झुरी हैं। उन्होंने अर्शी को साफ और सीधे शब्दों में समझाते हुए कहा कि ‘मुझसे पंगा मत लियो नहीं तो अर्श से फर्श पर ला दूंगी।’ यह सुनते ही घर वाले अर्शी के खिल्ला उड़ाने लगते हैं। अर्शी भी गुस्से से लाल हो जाती हैं।

सपना भी महजबीं को सपोर्ट करती हैं और अर्शी गुस्से में आ कर जो जो महजबीं को कहती हैं वह सब खबरी बन कर महजबीं को बताती हैं। इधर, अर्शी सारी बात शिल्पा को बताती हैं। शिल्पा कहती हैं कि सपना से कहो पहले सिर फोड़ कर दिखाएं। अर्शी कहती हैं ‘क्या कह रही हो, इसमें बेवजह मारे जाएंगे।’ वहीं सपना अर्शी के पीछे बेलन लेकर उन्हें टीज करती रहती हैं और पूरे घर में उन्हें डराने के लिए जोर-जोर से गाने गाती हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/