बिग बॉस के घर के अंदर अभी कुल 9 कंटेस्टेंट बचे हैं। वहीं तीन महीने तक चलने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस का ये आखिरी महीना चल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार अब इस शो के मेकर्स बिग बॉस को दो हफ्ते और खींचने की तैयारी में हैं। मेकर्स शो को अच्छी टीआरपी मिलने के चलते बिग बॉस सीजन के दो और हफ्ते बढ़ाए जाने के बारे में सोच रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट क अनुसार, बिग बॉस शो के मेकर्स ने अभी ये फैसला लिया है। 3 महीने चलने वाले इस शो को 2 हफ्ते और खींचा जाएगा। वहीं इस बारे में सलमान खान से भी बात की जाएगी।

इसके चलते अब बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले अगले साल जनवरी के महीने में होगा। फिलहाल इस फैसले में अब तक कोई तारीख तय नहीं की गई है। वजय है कि अब तक इस फैसले को लेकर शो के होस्ट सलमान खान से कोई बातचीत नहीं हुई है। बता दें, बिग बॉस सीजन 11 ने हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट की कैटगरी में टॉप 20 में जगह बनाई है, जिसके चलते इसका फायदा उठाने के लिए शो को 2 हफ्ते और खींचने की बात सामने आ रही है। अब क्योंकि ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, इसके चलते शो के फॉर्मेट में तब्दीली के रूप में बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री की जाएंगी।

हालांकि कुछ वक्त पहले घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर सोशल मीडिया संसेशन ‘ढिंचैक पूजा’ की एंट्री भी हुई थी। इस दौरान शो से जल्द ही वह बाहर भी हो गई थीं। खबर तो ये भी है कि शो में जो वाइल्ड कार्ड द्वारा घर के अंदर एंटर हो सकते हैं, उनमे से एक गहना वशिष्ठ और दूसरी दिव्या हो सकती हैं।