बिग-बॉस के घर में हिना खान जीत के लिए एक दमदार दावेदार हैं। वहीं बाहर की दुनिया में जितनी वह फेमस थीं उससे कहीं ज्यादा अब वह घर के अंदर जाने से बाहर की दुनिया में पॉपुलर हो गई हैं। हिना के नखरे और उनके तेवर दर्शकों को खूब भा रही हैं। वहीं उनका डायलॉग ‘टॉक टू द वॉल’ भी काफी फेमस हो गया है। इसके चलते इंटरनेट में हिना के इस डायलॉग को लोग जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं ट्विटर पर तो कुछ लोगों ने इस लाइन को लेकर जोक भी बनाना शुरू कर दिया है।
अनु मेहरा नाम की ट्विटर यूजर लिखती हैं,’ हाय! हेप्पी बर्थडे पार्टी कब दे रहा है, …. टॉक टू द वॉस’। दूसरी यूजर लिखती हैं, ‘आंटी पूछती हैं बेटा कितने बड़े हो गई हो, शादी कर करोगी… टॉक टू द वॉल’। इसके अलावा तीसरी यूजर लिखती हैं, ‘क्या मैं आज जल्दी घर जा सकती हूं बॉस, टॉक टू द वॉल’
You know who’s the boss? #TeamHinaKhan #BiggBoss11 @eyehinakhan pic.twitter.com/Xr7YWlehjs
— HinaKhan Supporter (@HinaAddicts) October 25, 2017
Perfect reaction for that annoying neighbour wali Aunty #BB11 #BiggBoss11 @ColorsTV pic.twitter.com/P8r8jR9cG3
— mishasharma (@mishasharma111) October 26, 2017
Hahaha we all know this friend @ColorsTV #BB11 pic.twitter.com/ZSpPN3wiqQ
— anu mehra (@anumehraone) October 26, 2017