बिग बॉस के घर में मंगलवार यानी 9 जनवरी के एपिसोड में अर्शी खान एक बार फिर से घर में वापसी करती हैं। अर्शी खान घर के अंदर टास्क के तहत घरवालों के बीच में एक दिन के लिए रहने आती हैं। इस टास्क का नाम रखा जाता है ‘अर्शी चाहती हैं’। अर्शी घर के अंदर एंटर होते ही हिना, आकाश और पुनीश से मिलती हैं। वहीं अर्शी विकास को देख बहुत खुश हो जाती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं।

इधर, शिल्पा को एक तरफ खड़ा देख अर्शी सबसे आखिर में शिल्पा के पास जाकर उनसे खास तरह से मिलती हैं। अर्शी बताती हैं कि घर में टास्क खेले जाने के दौरान सबको ‘मीन’ बनकर रहना होगा। टास्क पूरा न किए जाने पर सारा इफेक्ट प्राइज मनी पर पड़ेगा। इसके अलावा इस टास्का का प्रभाव आने वाले हफ्ते के नॉमिनेशन पर भी पड़ेगा। घर में अर्शी खान ये भी बताती हैं कि एक एक कर सारे घरवालों को उनके पास आना होगा और बताना होगा कि ‘मीन’ बनने के लिए वह किस हद तक जा सकते हैं।

bigg boss 11, bigg boss season 11, bigg boss 11 9th January 2018 2017, bigg boss 11 9th January 2018 2017 episode, bigg boss 11 episode, bigg boss 11 episode full, bigg boss 11 bigg boss season 11 episode, bigg boss news, bigg boss 11 full episode, bigg boss 11 full episode

इस दौरान शिल्पा अर्शी को बताती हैं कि वह विकास गुप्ता के पांच कपड़े पेंट में डाल कर खराब कर देंगीं। वहीं पुनीश अर्शी खान से कहते हैं कि वह शिल्पा के सारे जूते-चप्पल काट देंगे। इससे उनके पास घर में पहनने के लिए कुछ नहीं बचेगा। पुनीश अर्शी से कहते हैं कि शिल्पा की घर में किसी से बात भी नहीं होती है। इसलिए वह नंगे पांव घर में घूमेंगी। अर्शी मीन बनने के लिए पुनीश और शिल्पा दोनों को मौका दे देती हैं।