बिग बॉस के घर में घरवालों के रिश्तेदार और खास दोस्त आए हैं। घर में कंटेस्टेंट्स आपस में कैसे लड़ते झगड़ते हैं यह तो सबने देखा है। अब बिग बॉस के घर में कुछ अलग देखने को मिलता है। घर में पड़ोसी बन कर पहुंचे ये मेहमान अब ज्यादा देर तक एक साथ ताल मेल नहीं बैठा पा रहे हैं। अपने बच्चों को लेकर मॉमज काफी प्रोटेक्टिव हो रही हैं। जहां विकास की मां विकास का पक्ष ले रही हैं। वहीं आकाश की मां अपने बेटे के खिलाफ एक शब्द भी सुन नहीं पा रही हैं।
27 दिसंबर के एपिसोड में यही हुआ, घर में बंदगी, विकास की मां और आकाश की मां में टास्क के दौरान थोड़ी कहा सुनी हो गई। वहीं आकाश की मां ने कहा कि मेरे बेटे के खिलाफ डायरेक्ट आकर मुझे कुछ न कहो। वो इंसान मेरा दुश्मन होता है जो ऐसा करता है। जब कंटेस्टेंट्स टास्क खत्म होने के बाद टीवी के द्वारा अपने घरवालों को देख पाते हैं तो सब पहले ही अंदाजा लगा लेते हैं कि पेरेंट्स के बीच में कहा सुनी हो गई है। इस पर शिल्पा मजाकिया अंदाज में कहती हैं, ‘इन लोग की हो गई आपस में, भाई लड़ाई हो गई। अच्छा है बिग बॉस, कराओ, कराओ।’
वहीं टास्क में बाकी कंटेस्टेंट्स से अच्छा सपोर्ट न पाने के चलते आकाश कहते हैं कि वह चाहते हैं कि पेरेंट्स की लड़ाई हो। आकाश कहते हैं ‘मेरी मॉम सबको उठा उठा कर पटकेगी।’ आकाश पुनीश और प्रियांक को छोड़कर सबसे नाराज होते हैं कि उन्होंने टास्क में आकाश को रिएक्शन नहीं दिए। इस टास्क का विजेता लव को घोषित किया जाता है।