कलर्स टीवी का मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस रविवार रात 9 बजे से शुरू हो चुका है। यह शो का यह 10वां सीजन है, और यह 7वीं बार होगा जब बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं। पहले दिन शो में ग्रांड प्रीमियर में सलमान ने दीपिका की अपकमिंग मूवी पहली हॉलीवुड फिल्म xXx: The Return of the Xander Cage का प्रमोशन किया और साथ ही सलमान दीपिका की पहली फिल्म का ट्रेलर भी फिल्म के दौरान लॉन्च किया। इसी के साथ ही सलमान ने शो के दौरान दीपिका के एक्शन सीन्स की दिल खोलकर तारीफ भी की। शो का कॉन्सेप्ट इस बार थोड़ा है। बता दें कि जैसा कि अब तक शो में अब तक सिर्फ सेलेब्रिटीज हिस्सा लेते थे लेकिन इस बार शो में कुछ आम लोगों को भी हिस्सा बनाया गया है। बिग बॉस के घर की तस्वीरें भी पहले ही कलर्स और बिग बॉस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी कर दी गई हैं। घर की थीम भी इस बार पहले से काफी अलग रखी गई है। इस बार का बिग बॉस’ हाउस एथरियल लुक में है, जिसकी थीम इसे मॉर्डन इंडियन पैलेस रूप में तैयार किया गया है। बता दें कि जहां तक घर की सजावट का सवाल है तो घर की भीतरी सजावट कलाकृतियों और बड़े-बड़े कंदीलों से डेकोरेट दिखाई दी।
पहले दिन शो में 15 प्रतिभागियों की एंट्री हुई। बता दें कि पहले दिन शो में 15 लोगों की एंट्री हो चुकी है, इनमें से 13 कंटेस्टेंट नॉन सेलेब हैं। 15 वें प्रतिभागी के रूप में भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार अंतरा ने एंट्री ली। इसके बाद बिग बॉस ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस बार के शो में जहां एक ओर बॉलीवुड एक्टर राहुल देव ने एंट्री ली है तो वहीं दूसरी ओर भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस अंतरा विस्वास भी प्रतिभागी बनकर पहले दिन आईं। इसके अलावा शो में गुड़गांव की अकांक्षा शर्मा की एंट्री हुई, जो कि युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह की पत्नी रह चुकी हैं। हालांकि उनका चार माह बाद ही ये रिश्ता टूट गया।
Read Also: बिग बॉस 10 के घर की थीम का हुआ खुलासा, वीडियो में देखिए कैसा होगा अंदर का माहौल
गौरतलब है कि सेलेब्स से भरपूर यह शो इसमें होने वाले विवादों और अपनी हाई-फाई टीआरपी के लिए जाना जाता है। शो के अब तक के 10 सीजन्स में कपल्स की शादी से लेकर इंटेस किसिंग सीन का तक काफी कुछ अब तक देखा जा चुका है। इस बार शो का प्रमोशन काफी अलग तरीके से किया गया है, और कॉन्सेप्ट भी काफी अलग होगा। तो देखना यह होगा कि इस बार शो में क्या कुछ नया देखने को मिलता है।
लाइव अपडेट्स बिग बॉस 10-
शो में हाल ही हुई गौरव चोपड़ी की एंट्री जो कि छोटे पर्दे के स्टार हैं और यह ‘नच बलिए’ जैसे शो में नजर आ चुके हैं।