बिग बॉस 10 में शनिवार को होस्ट सलमान खान ने सेलिब्रिटी टीम पर जमकर भड़ास निकाली। सलमान ने विशेष रूप से रोहन, राहुल देव और करन मेहरा को डांट लगाई। सलमान सेलिब्रिटी टीम को बिमार, बोर और आलसी बताया है। सलमान ने इन तीनों सेलिब्रिटी की तरफ बोलते हुए कहा कि अगर सोना था तो घर पर भी सो सकते थे। रोहन को सलमान ने कहा कि तुम्हें क्या हो गया तुम पिचंर कैसे हो गए। बिग बॉस के घर के अंदर की सारी एनर्जी खत्म हो गई है और सितारे उन्हें दिए गए टास्क से ज्यादा माइंड गेम्स पर फोकस कर रहे हैं। सलमान खान ने यहां तक कहा कि मैं तुम्हारा पिता नहीं हूं ना ही भाई हूं मैं होस्ट हूं अगर बिग बॉस में आपके जैसे आलसी प्रतिभागी होंगे तो क्या आप यह शो देखना पसंद करते? इसके अलावा सलमान ने नवीन को मेकअप किट ना देने पर नितिभा जमकर फटकार लगाई। सलमान ने कहा कि अगर आज नवीन बाहर हो गए तो उनका टास्क पूरा हो जाएगा। इस पर नितिभा ने कहा कि नहीं वो ऐसा नहीं चाहती, तो सलमान ने कहा कि आपने नवीन को बचाने के लिए मेकअप जैसी छोटी चीज तक नही दी, अगर नवीन की जगह कोई और होता तो आप दे देती।
.@beingsalmankhan feels that a few gharwale are making the show boring! #BB10WeekendKaVaar #Video https://t.co/iReAJUtSnv
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 12, 2016
इसके अलावा शनिवार को मशहूर एक्टर सिंगर हिमेश रेशमिया बिग बॉस के घर पहुंचे। हिमेश रेशमिया अपनी नई एलबम ‘आपसे मौसिकी…’ को प्रमोट करने बिग बॉस के घर पहुंचे। घर के अंदर हिमेश के पहुंचे। हिमेश ने अपनी सुपरहिट गाना तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का मार गाया। हिमेश के गाने पर सभी घर वालों ने जमकर डांस किया।
#HimeshReshammiya performs like a rockstar & gharwale tap their feet to his latest track!#BB10WeekendKaVaar #video https://t.co/otLtdfTnOl
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 12, 2016
इससे पहले बिग बॉस ने हाल ही में सेवक और मालिक टास्क को खत्म करते हुए वीजे बानी को घर का पहला कप्तान बनाया गया। हालांकि बतौर कप्तान बानी का लोपा से झगड़ा हो गया और लोपा ने कहा कि बानी उन्हें पसंद नहीं करती। बतौर कप्तान बिग बॉस बानी से दो प्रतिभागियों के नाम पूछते हैं जिन्हें जेल में रखना चाहिए। बानी ओम स्वामी और मनु पंजाबी का नाम आगे कर देती है। इस बात पर मनवीर बानी पर पक्षपाती होने का आरोप जड़ देते हैं।