Bigg Boss OTT: करण जौहर द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो Voot पर आज रात 8 बजे से प्रसारित होने जा रहा है। शो के नए फॉर्मेट को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है। शो 6 हफ़्तों तक डिजिटल रूप में प्रसारित होगा और टॉप के कंटेस्टेंट्स को सलमान खान के Bigg Boss 15 का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। शो शुरू होने से पहले शो के कुछ प्रोमो सामने आए हैं। एक प्रोमो में मलाइका अरोड़ा, ‘परम सुंदरी’ गाने पर जबरदस्त डांस करती दिखीं हैं। तो वहीं एक प्रोमो में करण जौहर बिग बॉस के घर की सैर कराते हैं।

मलाइका अरोड़ा के डांस का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए बिग बॉस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, ‘हमारी परम सुंदरी माला आ गई हैं बिग बॉस ओटीटी के स्टेज पर आग लगाने और हॉटनेस को बढ़ाने।’ वीडियो में मलाइका सिल्वर और गोल्ड रंग की साड़ी में डांस करती हुईं बेहद ही खूबसूरत लगीं हैं।

एक और वीडियो में करण जौहर फैंस को बिग बॉस के घर की झलक दिखाते नजर आए हैं। वो घर में एंट्री करते दिखे हैं और बैकग्राउंड में उनकी फिल्म, ‘कभी खुशी कभी गम’ का म्यूजिक बजता है। करण एक गाने पर लिपसिंक करते हुए कहते हैं, ‘आया हूं मैं करण, यू एंड आई विल हैव लॉट्स ऑफ फन। इस घर का नियम, कभी खुशी कभी गम।’

 

 

इस वीडियो को शेयर करते हुए बिग बॉस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, ‘यही वो घर है जहां पर लोगों में प्यार हुआ और बहुत सारा तकरार। हमारे होस्ट ने ले लिया है अपना पहला कदम, क्या आप भी तैयार हैं?’

 

शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो, इस बार शो में 12 कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी जीतने के लिए आमने-सामने होंगे। शो के कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट्स हैं- नेहा भसीन, राकेश बापट, जिशान खान, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, उर्फी जावेद, दिव्या अग्रवाल, अक्षरा सिंह, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, मुस्कान जत्तना और मिलिंद गाबा।