‘कुमकुम भाग्य’ और ‘नागिन’ में अपने अभिनय के लिए मशहूर टेलीविजन अभिनेता जीशान खान का सोमवार, 8 दिसंबर, 2025 को मुंबई के अंधेरी, वर्सोवा इलाके में एक्सीडेंट हो गया। खबरों के अनुसार, ‘बिग बॉस ओटीटी’ में हिस्सा ले चुके जीशान सुरक्षित तो हैं, लेकिन काफी डरे हुए हैं। दुर्घटना सोमवार रात लगभग 8:30 बजे हुई, बताया जा रहा है कि उनकी कार दूसरी कार से टकरा गई, टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के एयरबैग खुल गए।
रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पास के पुलिस स्टेशन गए। जीशान ने अभी तक दुर्घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
जीशान एक प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेता हैं और ‘कुमकुम भाग्य’, ‘नागिन’ और ‘बाग़िन’ जैसे प्रसिद्ध टीवी शो का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी सीज़न 1’ और ‘लॉक अप’ जैसे रियलिटी शो में भाग लिया था। ‘बिग बॉस ओटीटी’ में प्रतीक सहजपाल के साथ अपनी शारीरिक लड़ाई के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: सनी देओल और बॉबी देओल ने फैंस के साथ मनाया धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन, सामने आईं दिल छू लेने वाली तस्वीरें
कुछ साल पहले, जीशान ने भी सबका ध्यान खींचा था जब वह बाथरोब पहनकर फ्लाइट में चढ़े थे और उनका एयरपोर्ट वीडियो वायरल हो गया था। जीशान के काम की बात करें तो वोआखिरी बार नवंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुए “तेरी परछाइयां’ नाम के म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: ‘गौरव खन्ना BJP और फरहाना विपक्ष’, Bigg Boss 19 के मेकर्स पर केआरके ने लगाए आरोप, शो को बताया फेक
आपको बता दें कि साल 2022 में जीशान अपनी ऑनस्क्रीन मां के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में आए थे। कुमकुम भाग्य फेम जीशान और रेहाना का रोल ऑनस्क्रीन मां और बेटे का था, मगर रियल लाइफ में दोनों कपल थे। जीशान ने इंस्टाग्राम पर अपने प्यार का इजहार किया था। रेहाना उनसे 11 साल बड़ी हैं और जीशान ने इंस्टाग्राम पर एक लिपलॉक वाली तस्वीर शेयर कर फैंस को बता दिया था कि दोनों रिलेशन में हैं।
