टेलीविजन हंक और सीरियल ‘कबूल है’ स्टार करणवीर बोहरा  (Karanvir Bohra) बिग बॉस 12 के लोकप्रिय कंटेस्टें में से एक रहे हैं। बिग बॉस का तेरहवां सीजन (Bigg Boss 13) सिर्फ टीआरपी में ही नहीं बल्कि फैंस के दिलों में भी टॉप पर है। इस बीच बिग बॉस के इस पूर्व कंटेस्टेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह बिग बॉस सीजन 9 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट और ‘क्या कूल है हम’ की एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) के साथ बीच सड़क फ्लर्ट कर रहे हैं।

दरअसल करणवीर बोहरा मंदना करीना के हाथों में हाथ डाल रोमांस कर रहे होते है। तभी उनके साथ कुछ ऐसा होता है जिसकी वे कल्पना भी नहीं किए होते हैं। बैकग्राउंड में स्टेबिन बेन का रूला के गया इश्क तेरा सॉन्ग बज रहा होता है। करणवीर मंदाना के प्यार में इस कदर खोए रहते हैं कि पीछे से सुधांशु पांडे को टोकने को भी इग्नोर करते हैं। सुधांशु जब जबरदस्ती करणवीर को खींचते हैं और इशारों में बताते हैं कि जिसके साथ तुम फ्लर्ट कर रहे हो वो मेरी है। मंदाना भी इशारे में यही कहती हैं। इस सच्चाई से करणवीर का रोमांस काफूर हो जाता है और अपनी जेब से राखी निकालते हैं और मंदाना के भाई बन राखी बंधवा लेते हैं। तब गाना बजता है..मेरी प्यारी बहनिया बनेगी….

बता दें यह मस्ती भरा एक टिक टॉक वीडियो है जिसे करणवीर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मंदाना करीमी और करणवीर बोहरा जी 5 (ZEE5) की वेब सीरीज “द कसिनो- माइ गेम. माइ रूल्स’ में नजर आएंगे। सुधांशु पांडेय भी इसमें मुख्य किरदार निभा रहे हैं। ये टिक टॉक वीडियो उसी सेट का है। वेबसीरीज की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है जिसे हार्दिक गज्जर डायरेक्ट कर रहे हैं। यह साल 2020 में रिलीज होगी।