Bigg Boss Ex Contestant, Kamya Punjabi: टीवी की एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) इन दिनों दुबई में फैमिली हॉलिडे पर हैं। अपने बॉयफ्रेंड शलभ डांग (Shalabh Dang) एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में काम्या ब्लैक कलर की 2 पीस बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। काम्या इस दौरान अपने बॉयफ्रेंड के साथ पूल टाइम एंजॉय करती दिख रही हैं। इन तस्वीरों को काम्या ने कैप्शन देते हुए लिखा- मैंने अपनी पूरी जिंदगी इस पल का पीछा किया जिसे मैं इस वक्त फील कर रही हूं।’ शलभ के साथ शेयर की गई तस्वीर में कामया ने कैप्शन दिया है- ‘जहां तेरी ये नजर है मेरी जां मुझे खबर है।’

काम्या ने दो और तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह अपनी बिकिनी शो करती दिख रही हैं। काम्या इस दौरान काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल लग रही हैं। काम्या शलभ के साथ अपने बच्चों को भी दुबई घुमाने ले गईं हैं। काम्या की बेटी आरा और शलभ का बेटा ईशान का जन्मदिन 6 और 9 अक्टूबर को था। ऐसे में दुबई में कामया परिवार के साथ दुबई हॉलिडे मनाने पहुंचीं। देखें तस्वीरें:-

इस तस्वीर को शेयर करते हुए काम्या ने लिखा- ‘मेरी बॉडी एक कैनवस है। हर निशान कुछ कहता है, कुछ याद दिलाता है। मैं कितनी ब्रेव हूं। हर पॉइंट पर मैंने कुछ छिपाया। मैं खुद पर गर्व करती हूं। आने वाले दिनों में भी मैं इस कैनवस पर कई सारे चित्र बनाऊंगी। ब्रश से फुलफिल करूंगी।’

काम्या पंजाबी बोल्ड रूप में बेहद खूबसूरती से पोज देती हुईं। काम्या ने टीवी में काफी काम किया है। शो बनूं मैं तेरी दुल्हन में एक्ट्रेस ने निगेटिव किरदार निभाया था।

काम्या पंजाबी बिग बॉस के सीजन 7 में नजर आई थीं।

(और Entertainment News पढ़ें)