Bigg Boss 13, Weekend Ka Vaar Episode: बिग बॉस 13 में इस बार का हफ्ता काफी विवादों भरा रहा। बीबी13 ट्रांसपोर्ट टास्क में माहिरा और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई काफी लाइम लाइट में रही। पारस छाबड़ा, अरहान खान से भी सिद्धार्थ शुक्ला के झगड़े अभी शांत भी नहीं हुए थे कि रश्मि और देबोलीना की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने घर के अंदर का माहौल और बिगड़ता दिखा। वहीं अब हफ्ते की दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। यह शख्स नच बलिए 9 के फाइनलिस्ट में रह चुके हैं।
शो में कबीर सिंह के नाम से मशहूर रहे विशाल आदित्य सिंह की सलमान खान वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई। विशाल ‘सुबह तक मान मेरी बात’ सॉन्ग पर धाकड़ एंट्री ली। वहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री की बात पर शहनाज काफी डर गई कि कहीं कोएना तो नहीं आ रही हैं। इस तरह एक और बिहारी घर के अंदर जा चुका है। खेसारी से मिलते ही विशाल ने भोजपुरी में कहा कुछ तो करो इस शो में।
माना जा रहा है कि विशाल की एंट्री से घरवालों का और तापमान बढ़ने वाला है। ऐसा इसलिए कि विशाल नच बलिए के शो में भी काफी विवादित कंटेस्टेंट रह चुके हैं। उस शो को भी सलमान खान ने ही प्रोड्यूस किया था। विशाल को भी घर के अंदर इसलिए लाया जा रहा है क्योंकि उनकी छवि भी एंग्री मैन वाली रही है। अब देखना है कि विशाल के घर के अंदर जाने के बाद लोगों के गेम खेलने के तरीके में क्या कुछ बदलने वाला है।
Highlights
विशाल ने घर के सदस्यों से मिलते ही उनके सामने अपनी चुनौती पेश कर दी। विशाल ने कमिया निकालते हुए गुब्बारे फोड़ने वाले टास्क में एक एक कर सारे घरवालों के सामने चुनौती पेश करते हुए गुब्बारे फोड़े। विशाल ने भाऊ को उनकी असलियत सामने लाने तो सिद्धार्थ शुक्ला का को उनके सख्त व्यवहार को लेकर गुब्बारे फोड़े..
शो पर स्वागत करने के बाद सलमान खान ने विशाल आदित्य को कंफेशन रूम में भेजते हैं।
विशाल का सलमान शो पर स्वागत करते हैं। इस दौरान विशाल नच बलिए का जिक्र करते हुए कहा कि वह शो मैं नहीं करता तो इतनी पहचान नहीं बनती। इसपर सलमान ने कहा कि कुछ बदतमीजी कर भी चर्चा में आ जाते हैं।
वाइल्ड कार्ड एंट्री की बात कहने पर शहनाज डर गई। जैसे ही सलमान खान ने कहा हम किसी को घर के अंदर डालने जा रहे हैं तो शहनाज कहती है हाय कहीं कोएना तो नहीं आ रही है।
शेफाली और देवोलीन के बीच तकरार हो जाती है। शेफाली कहती है कि छोटे कपड़े पहनकर बहू बेब नहीं बन सकती है। शेफाली टीज करती हैं जिसके बाद देवोलीना कहती है कि अभी तुमने देखा कहां है....
आसीम ने अरहान पर भड़ास निकालते हुए कहा तू हमेशा बाहर निकल कर कुछ करने की बात कहता है अगर तु कुछ करना चाहता है तो इस घर में रहकर कर।
रितेश-सिद्धार्थ देवोलीना को अपनी भड़ास निकालने का मौका देते हैं। इस दौरान देवोलीना शेफाली पर भड़ास निकालते हुए कहती हैं आप घर की कैप्टन बनी हैं दोस्त नहीं।
शो के हाउस में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की एंट्री होती है। दोनों अपनी फिल्म मरजावां का प्रोमोशन करने आए हैं। दोनों एक्टर एक है विलेन के बाद फिर से इस फिल्म में नजर आने वाले हैं।
सलमान खान कहते हैं घर में अब अच्छे खासे कनेक्शन बनने लगे हैं। इस दौराम शेफाली और आसीम का वीडियो क्लिप चलता है जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ काफी क्लोज बैठे दिल की बातें कर रहे होते हैं।