सलमान खान का शो BIG BOSS 13 अपने अलग कसेंप्ट को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो में दर्शकों को पारस छाबड़ा की माहिरा शर्मा और शहनाज गिल के साथ केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। पारस घर में सबसे गुड लुकिंग और हॉट कटेंस्टेंट में से एक हैं। शो में साफ नजर आ रहा है कि घर के अंदर पारस महिला कंटेस्टेंटस के करीब आने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ पारस ही ऐसा कर रहे हैं। पारस को लेकर माहिरा शर्मा और शहनाज गिल भी कमजोर पड़ती नजर आ रही हैं।
कुछ ही दिनों में घर के अन्दर पारस का क्रेज इतना बढ़ गया कि एक एपिसोड में माहिरा और शहनाज को पारस के लिए लड़ते हुए देखा गया। माहिरा ने शहनाज से जाकर कहा कि अगर तुम्हें मेरे और पारस के बात करने को लेकर कुछ समस्या है तो मुझे बता दो इस पर शहनाज ने कहा, ‘मुझे कोई समस्या क्यों होगी, वो कौनसा मेरा ब्वॉयफ्रेंड है’. इस पर दोनों में काफी बहस हुई। इसके बाद पारस ने माहिरा के पास जाकर कहा कि क्या ऐसे ही किसी की भी वजह से तुम हमारा रिलेशन तोड़ दोगी।
बिग बॉस के घर में बन रहे इस लव ट्रायएंगल को पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी भी खूब पसंद कर रही हैं। मालूम हो कि पारस, आकांक्षा के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आकांक्षा को डेट करने से पहले पारस के कुछ और एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर थे।
हैडंसम हंक पारस छाबड़ा टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम सारा खान के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में थे। हालांकि बाद में रिलेशनशिप में तनाव के चलते दोनों ने अपने रिश्तों को खत्म करने का फैसला किया। बता दें कि सारा ने बिग बॉस के घर में ही अली मर्चेंट से शादी की थी, लेकिन उन्होंने शो के बाद अपनी शादी को समाप्त कर दिया।
पारस ने नागिन फेम एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया को भी काफी लंबे वक्त तक डेट किया। इन दोनों की काफी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। खबरों की मानें तो ये दोनों बॉक्स क्रिकेट लीग के सेट पर मिले थे हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। एक इंटरव्यू के दौरान जब पवित्रा से पारस के साथ रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे महज एक कोरी अफवाह बताया।