बिग-बॉस के घर में पिछले दिनों प्रियंक ने सपना को अर्शी से जुड़ी एक निजी जानकारी दी थी, जिसको सपना ने अपनी लड़ाई में हथियार बनाया था। प्रियंक ने इस दौरान अर्शी को लेकर उनके ‘पुणे केस’ की बात को छेड़ा था। इसके बाद बिगबॉस की कंटेस्टेंट अर्शी खान ‘पुणे’ सुनते ही सकते में आ गईं। उन्होंने कहा था कि सपना ऐसा कैसे कर सकती हैं। वहीं उन्होंने इस मामले को घर में उछालने को लेकर कहा कि उनके माता-पिता उनसे नाराज हो जाएंगे, वह उन्हें एक्सेप्ट नहीं करेंगे। इसको लेकर एक वीडियो सामने आया जिसमें इस केस को लेकर अर्शी खान अपनी सच्चाई बयां करती नजर आ रही हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान अर्शी कहती हैं, ‘अपना काम खत्म करने के बाद मैं पुणे सेंट्रल मॉल में शॉपिंग कर रही थी। इसके बाद मैं होटल अरोड़ा टॉवर में आती हूं। 12 .30 के करीब मुझे किसी विपुल नाम के शख्स का फोन आया। वह कहता है कि मैं आप से मिलना चाहता हूं क्याआप इस होटल के बार में आ सकती हैं। एक फैन की तरह मैं आपसे मिलना चाहता हूं। मैंने कहा मैं रात को किसी से मिलती नही हूं।’

‘इसके बाद उसने कहा सॉरी। रात को मैं अपने कमरे में सो रही थीं तो पुणे पुलिस के लोग (क्राइम ब्रांच के लोग) वह मेरे कमरे में मास्टर की लेकर घुस गए उन्होंने मुझे कहा कि आप पाकिस्तानी मुस्लिम हैं और यहां रुकी हुई हैं। आप अपना आईडी प्रूफ चेक करवाइए। इतने में वह उस विपुल नाम के शख्स को मारने लगे। तो मैंने पूछा कि सर हुआ क्या। तो वो बोले कि हमने रेड मारी है। मैंने कहा जब कोई मेरे साथ बैठा नहीं है तो आप कैसे रेड मार सकते हैं? इसके बाद उन्होंने मुझे बहुत परेशान किया। उन्होंने कहा कि 15 लाख ले कर मामला फिनिश करते हैं। वह कोई संदीप पाटिल थे।’