Bigg Boss 19 Winner Name: ‘बिग बॉस 19’ के तीन महीने के रोमांचक सफर के बाद, विजेता की घोषणा होने में बस चार दिन बाकी हैं। ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा और सोशल मीडिया पर अभी से इस बात पर गरमागरम बहस शुरू हो गई है कि विजेता कौन बनेगा और कौन टॉप 3 में जगह बनाएगा। द खबरी के ट्वीट के मुताबिक जिस कंटेस्टेंट को ट्रॉफी मिलेगी वो कोई और नहीं बल्कि गौरव खन्ना हैं।
वीकेंड का वार में पहले अशनूर और फिर शहबाज शो से बाहर हुए थे। अब मिड वीक एलिमिनेशन में मालती चहर घर से बाहर हो गई हैं। आज के एपिसोड में ये दिखाया जाएगा। जिसके बाद अब शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे। इनमें से बाहर जाने वाले कौन हैं और टॉप तीन कौन होंगे, इसे लेकर भी दावे किए जा रहे हैं।
द खबरी, जो अपने अधिकतर सटीक फिनाले भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। अब इस पेज पर विनर और रनर अप के नामों की घोषणा की है। द खबरी के मुताबिक विजेता गौरव खन्ना होंगे जबकि फरहाना भट्ट के दूसरे स्थान पर रहने की संभावना है। लोगों को लग रहा है कि अमाल तीसरे नंबर पर हो सकते हैं, लेकिन द खबरी के मुताबिक वो प्रणित मोरे होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार पहुंचे सनी, बॉबी देओल, VIP घाट पर भावुक दिखा परिवार
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना संग शादी टलने के बाद प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे पलाश मुच्छल
टॉप 5 की लिस्ट में क्या है किसकी रैंकिंग
गौरव खन्ना – विजेता
फरहाना भट्ट – रनर-अप
प्रणित मोरे – सैकंड रनर-अप
तान्या मित्तल – थर्ड रनर-अप
अमाल मलिक- पांचवे स्थान पर होंगे
