फेमस शो ‘अनुपमा’ से घर-घर में अपनी पहचान बना चुके अभिनेता गौरव खन्ना आज लोगों के पसंदीदा स्टार में से एक हैं। वह डेली सोप के अलावा कई रियलिटी शो का भी हिस्सा रहे चुके हैं। बता दें कि पहले उन्होंने कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब अपने नाम किया, फिर सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के विनर बने। इस शो के विनर बनने के बाद गौरव ने यूट्यूब पर अपना चैनल भी शुरू किया, जहां वह फैंस को अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट देते रहते हैं।

अब हाल ही में गौरव ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने काम के बारे में बताया और साथ ही यह भी खुलासा किया कि उन्होंने रियलिटी शो में जो कार जीती थी, वो उनको अभी तक नहीं मिली। इस दौरान उनके साथ स्टैंड अप कॉमेडियन प्रणित मोरे भी नजर आए।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: ‘धुरंधर’ के आगे नहीं चला ‘इक्कीस’ का जादू, चार दिनों में किया इतना कलेक्शन

अंबानी परिवार के लिए इवेंट करेंगे होस्ट

वीडियो की शुरुआत गौरव अपने घर से करते हैं और वह एक स्पेशल इवेंट को होस्ट करने की तैयारियों में लगे होते हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अभिनेता ने कहा, “मैं पहली बार किसी ऐसे इवेंट को होस्ट कर रहा हूं। यह कुछ बहुत ही अलग है। स्क्रिप्ट इतनी बड़ी है और ऐसा लग रहा है जैसे मैं किसी परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं। मैं घोड़े पर सवार होकर मंच पर आऊंगा। दो शो होंगे और हर शो में 40 हजार लोगों की भीड़ होगी।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “यहां का माहौल बिल्कुल अलग होगा। मैं रिलायंस फैमिली शो की मेजबानी कर रहा हूं, जो हर साल धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन पर होता है, वो मैं होस्ट कर रहा हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि इस साल यह मौका मुझे मिला है और पहले भी एक-दो बार पूछा गया था, लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी। इस साल यह संभव हो पाया है। यह कोई टीवी पर ऑन एयर होने वाला कार्यक्रम नहीं है, लेकिन पर्सनली यह मेरे लिए एक उपलब्धि है।”

नहीं मिली ‘बिग बॉस’ में जीती हुई कार

इसके आगे गौरव के वीडियो में प्रणित की एंट्री हुई। दोनों ने साथ में डिनर किया। गौरव और प्रणित ने साथ में ‘बिग बॉस 19’ के दिनों को भी याद किया। वहीं, गौरव खाना खाते समय प्रणित को चम्मच-कांटा इस्तेमाल करते देख हैरान हो जाते हैं। वह मजाक में पूछते हैं कि क्या ये बिग बॉस का असर है, जिस पर प्रणित कहते हैं कि मैं अमीर बन चुका हूं।” वहीं, वीडियो के लास्ट में गौरव, प्रणित को मिठाई देते हैं, तभी कॉमेडियन मजाक में ‘अनुपमा’ एक्टर से कहते हैं कि वह उन्हें अपनी कार तोहफे में दे दें। इस पर गौरव हंसते हुए कहते हैं कि वो मुझे अभी तक नहीं मिली है।”

यह भी पढ़ें: Deepika Padukone Birthday: इन सुपरहिट फिल्मों ने बनाया दीपिका को बॉलीवुड की क्वीन, इस एक्टर संग रही सबसे हिट जोड़ी