फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन खत्म हो गया है और इस सीजन का खिताब अभिनेता गौरव खन्ना ने अपने नाम किया। शो का टाइटल तो वह जीत गए, लेकिन इसके बाद बहुत से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने कहा कि वह शो में बिना कुछ किए ही जीत गए, तो किसी ने बोला कि वह कलर्स का चेहरा है इसलिए मेकर्स ने उन्हें जीत दिला दी।
सिर्फ इतना ही नहीं, उनके साथ कंटेस्टेंट्स ने भी उनकी जीत के बारे में कई दावे किए। अब इन सब मुद्दों पर गौरव ने खुलकर बात की है। दरअसल, गौरव ने फरीदून शहरयार को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने ‘कलर्स फेस’ होने का बचाव भी किया और बताया कि वह शो में अपने साथी कंटेस्टेंट्स को इम्प्रेस करने के लिए कभी नहीं आए थे।
‘बिग बॉस 19’ जीतने पर क्या बोले गौरव
गौरव खन्ना ने कहा, “आम तौर पर यह धारणा रही है कि जो लोग इंडस्ट्री में फिर से शुरुआत करना चाहते हैं, वे ‘बिग बॉस’ जैसे शो का हिस्सा बनना चाहते हैं, जो रातों रात अपार लोकप्रियता दिलाता है। इस धारणा के विपरीत, मैं ‘बिग बॉस’ में तब आया जब मेरा करियर काफी अच्छा चल रहा था।
मैंने एक रियलिटी शो जीता था और उससे पहले मैंने कई सालों तक टीवी पर एक लीड एक्टर का किरदार निभाया था। मेरे लिए यह शो सीखने का एक अवसर था। मैं खुद को परखना चाहता था और देखना चाहता था कि 20 साल तक डेली सोप करने के बाद रियलिटी शो में मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं।”
लोगों को खुश करने नहीं गया: गौरव
इसके आगे एक्टर ने कहा, “मैं वहां दूसरों से मुकाबला करने नहीं गया था। इतने सालों तक टीवी का हिस्सा रहने के नाते, मैं जानता हूं कि ‘बिग बॉस’ में लोग आपको निशाना बनाएंगे। वे आपको शर्मिंदा करेंगे, बदनाम करेंगे और आपको नीचे गिराने की कोशिश करेंगे, लेकिन मेरा पूरा मकसद एक बेहतर इंसान बनना था। मेरा जीवन मेरे फैसलों का नतीजा है। बिग बॉस एक बहुत ही समझदारी भरा खेल है, अगर आप समझदारी से खेलें। मैंने यह बात पहले दिन से ही ध्यान में रखी थी। मैं वहां उन 15-16 लोगों को खुश करने के लिए नहीं गया था।”
कलर्स के फेस टैग पर कही ये बात
अपनी बात जारी रखते हुए गौरव ने आगे कहा कि बहुत से लोगों का मानना है कि मैंने ‘बिग बॉस 19’ इसलिए जीता, क्योंकि मैं कलर्स टीवी का जाना-पहचाना चेहरा हूं। एक्टर बोले- “लोग कहते हैं कि मैं मशहूर होने की वजह से जीता, लेकिन मैंने सच में बहुत मेहनत की है। 20 साल की मेहनत कोई छोटी बात नहीं है। मैं पिछले 15 सालों से कलर्स का जाना-पहचाना चेहरा नहीं रहा हूं। कलर्स टीवी पर मेरा आखिरी शो यामी गौतम के साथ ‘ये प्यार ना होगा कम’ था, जो 2010 में आया था।
तो अगर 2025 में भी लोग मुझे कलर्स का जाना-पहचाना चेहरा मानते हैं, जबकि मैंने 15 साल पहले उनके साथ सिर्फ एक शो किया था, तो इसका मतलब है कि मैं वाकई बहुत बड़ा स्टार हूं। मुफ्त में कुछ नहीं मिलता, मैं सिर्फ अपने करियर या काम के दम पर कोई शो नहीं जीत सकता, मुझे उसमें अच्छा प्रदर्शन भी करना होता है।”
