टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को हुआ। इस सीजन को फाइनली अब विनर मिल चुका है। 100 दिनों से ज्यादा समय बीबी हाउस में गुजारने के बाद बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक कंटेस्टेंट को विजेता की ट्रॉफी मिल गई। आइए जानते हैं कि किस सदस्य को प्राइज मनी के साथ बिग बॉस 19 की ट्रॉफी मिली है।
सलमान खान के रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले धमाकेदार रहा। टॉप 5 की लिस्ट से सबसे पहले अमाल मलिक का पत्ता कटा। इसके बाद टॉप 4 की लिस्ट में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल रह गई।
बिग बॉस 19 के विनर को लेकर पहले से ही अंदाजा लगाया गया कि गौरव खन्ना इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेंगे। दर्शकों के प्यार और भरपूर वोटिंग मिलने की बदौलत गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम की। आइए जानते हैं कि उन्हें सीजन 19 की ट्रॉफी के साथ कितनी प्राइज मनी मिली।
बिग बॉस 19 के विनर को कितनी मिली प्राइज मनी?
सलमान खान के रियलिटी शो को फाइनली विनर मिल चुका है। बिग बॉस के शुरुआती सीजन में कंटेस्टेंट को 1 करोड़ की प्राइज मनी दी जाती थी, लेकिन बाद के सीजन में यह कम होकर 50 लाख तक पहुंच गई। सीजन 19 में भी विजेता को 50 लाख रुपये का प्राइज दिया गया। बिग बॉस 19 की ट्रॉफी की झलक मेकर्स ने पहले ही दिखा दी थी। इसके साथ कंटेस्टेंट की तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी। खैर, गौरव खन्ना इस सीजन की ट्रॉफी के हकदार बन चुके हैं और वह इसे अपने घर लेकर जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Finale: ट्रॉफी की रेस से बाहर हुई बिग बॉस की ड्रामा क्वीन, टॉप 3 में नहीं मिल सकी जगह
बिग बॉस 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट कौन थे?
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 के टॉप 5 की लिस्ट में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे पहुंचे थे। होस्ट सलमान के शो से सबसे पहले अमाल मलिक बाहर हुए। इसके बाद मुकाबला आगे बढ़ा और इस सीजन को विनर मिल गया।
