Bigg Boss 19 Wildcard Contestant Malti Chahar: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का बीते वीकेंड का वार काफी मजेदार था। उस एपिसोड में दर्शकों को शो के अंदर एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री देखने को मिली थी, जो इंडियन क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की थी। उन्होंने घर में आते ही हंगामा मचा दिया। मालती के आने के बाद कुछ कंटेस्टेंट्स खुश नजर आए, तो का मुंह बन गया। वहीं, अब नई कंटेस्टेंट खेल में ढलने के साथ-साथ घरवालों के साथ अपनी लाइफ के किस्से भी शेयर कर रही हैं।

शो के हालिया एपिसोड में मालती ने अपने साथी कंटेस्टेंट्स को बताया कि कैसे उनके पिता उनके भाई दीपक को क्रिकेट की ट्रेनिंग देते थे। इसके साथ ही मालती ने यह भी बताया कि उनके पिता चाहते थे कि वो एक आईपीएस ऑफिसर बनें। इस वजह से उन्हें वो काम करने की इजाजत नहीं थी, जो उनकी उम्र की लड़कियां करती थीं।

यह भी पढ़ें: आकृति नेगी ने अर्जुन बिजलानी को दिखाई मिडिल फिंगर, भड़के अली गोनी बोले- आपकी परवरिश…

मालती को आईपीएस बनाना चाहते थे पिता

मालती ने अमाल मलिक और मृदुल तिवारी से बात करते हुए बताया कि उनके पिता ने उनका नाम एक आईपीएस अधिकारी के किरदार के नाम पर रखा था। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने कहा, “मेरे पैदा होने से पहले ही मेरे पापा का सपना था कि एक बेटी हो और वो आईपीएस अधिकारी बने। वो चाहते थे कि मैं एक आईपीएस अधिकारी बनूं।”

घर से बाहर जाने की नहीं थी इजाजत

इसके आगे मालती ने शेयर किया, “उन्होंने बहुत कोशिश की, मुझे घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। 12वीं क्लास तक मेरा बॉयकट था, मुझे लड़कियां जैसे कपड़े पहनने की भी इजाजत नहीं थी। अगर मैंने मेहंदी लगाई, तो सीधे थप्पड़ पड़ता था, तो लड़कियां जैसी हरकतें करने की इजाजत नहीं थी। मैं लड़कों के साथ कंफर्टेबल हूं, क्योंकि बचपन से लड़कों के साथ रही हूं। पापा के साथ रहती थी मैं और पापा के दोस्तों के साथ। इसलिए मैं पुरुष ऊर्जा की बहुत आदी हूं।”

यह भी पढ़ें: ‘उनका घर मेरे नाम पर चल रहा है’, धनश्री वर्मा के चीटिंग के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कुछ लोग अभी भी…