Bigg Boss 19 Wild Card Entry: रविवार को रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार काफी मजेदार होने वाला है। इसके अभी तक कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं, जिसमें कहीं सलमान खान कंटेस्टेंट्स को उनका गेम समझाते हुए दिखाई दिए, तो किसी की क्लास लगाते हुए नजर आए। इसके अलावा शो में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव भी आने वाले हैं, जो घर के सदस्यों के साथ एक टास्क खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं, विवादित शो में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है, चलिए जानते हैं कि कौन होगा ‘बिग बॉस’ का नया कंटेस्टेंट।
शहबाज के बाद आएगी नई कंटेस्टेंट
‘बिग बॉस 19’ के इस सीजन में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी, जिसमें सिंगर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और स्टार्स शामिल हुए। शो शुरू होने के दो हफ्ते बाद रियलिटी शो में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिली और शहनाज गिल के भाई शहबाज बतौर कंटेस्टेंट बनकर घर के अंदर आए। अब पांच हफ्ते बाद एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री ‘बिग बॉस’ के घर में होने वाली है।
ये एंट्री फेमस क्रिकेटर दीपक चहर की बहन मालती की होगी। जियो हॉटस्टार ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें क्रिकेटर स्टेज पर सलमान खान के साथ नजर आते हैं। दोनों के बीच काफी बातचीत होती है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि दीपक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होने वाले हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है… उनकी बहन मालती शो का हिस्सा बनेंगी। उनके शो में एंट्री लेने के बाद बिग बॉस का पूरा गेम बदल जाएगा।
मालती करेगी तान्या का पर्दाफाश
शो में आते ही मालती कई खुलासे करेंगी और तान्या मित्तल का भी पर्दाफाश करेंगी। जब तान्या उनसे बाहर की खबरों के बारे में पूछेंगी, तो क्रिकेटर की बहन उन्हें बताएगी कि लोग उनके फेक खबरों के बारे में बात कर रहे हैं, उनकी बातों को लेकर रिसर्च कर रहे हैं और साथ ही उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। ये सुनने के बाद वह अपसेट हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें: 58 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बने अभिनेता अरबाज खान, पत्नी शूरा ने दिया बेटी को जन्म