बिग बॉस लवर्स के बीच कंटेस्टेंट्स के झगड़े और विवादों का जिक्र खूब चलता है। सीजन 19 में फरहाना भट्ट की बहस और लड़ाई घर के तमाम कंटेस्टेंट के साथ देखने को मिली। सलमान खान के शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट की लिस्ट में उनका नाम शामिल है। आइए जानते हैं कि फरहाना भट्ट कौन हैं और उन्हें 5 बार गोल्ड मेडल किस सपोर्ट के लिए मिल चुके हैं।
फरहाना भट्ट के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्हें अपने पहले काम के लिए 500 रुपये की फीस मिली थी। एक्टिंग के प्रति उनका रुझान पहले से ही था। ऐसे में 8वीं क्लास से ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद फरहाना ने धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश की। बिग बॉस 19 में नजर आने के बाद एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी लोगों के बीच डबल हो चुकी है। अगर उनके पहले बड़े मौके के बारे में बात करें, तो वह ‘सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स’ है। इसके बाद उन्होंने ‘लैला मजनू’ और ‘नोटबुक’ जैसी फिल्मों में काम किया।
ताइक्वांडो प्लेयर भी रही हैं फरहाना भट्ट
फरहाना भट्ट एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनका दूसरा परिचय ताइक्वांडो प्लेयर के रूप में है। फरहाना के बारे में बता दें कि उन्होंने 5 बार गोल्ड मेडल जीता है। बिग बॉस के अंदर भी वह हमेशा बेबाक नजर आई हैं। बीबी हाउस के ज्यादातर सदस्यों ने फरहाना को विलेन भी कहा था, लेकिन उन्होंने इस टैग को ही अपनी ताकत बना लिया। फरहाना भट्ट का नाम बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट की लिस्ट में है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनका इस शो की ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा होगा या अधूरा रह जाएगा।
बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट की जर्नी रोचक रही है। शो के ज्यादातर सभी कंटेस्टेंट के साथ उन्होंने झगड़ा किया। टास्क के दौरान भी फरहाना ने बेहतरीन ढंग से अपनी परफॉर्मेंस दी। तान्या मित्तल के साथ आखिरी दिनों में उनकी दोस्ती जरूर हुई, लेकिन घर के अंदर फरहाना की दोस्ती किसी से ज्यादा अच्छी नहीं रही है। उन्होंने बस बेबाकी के साथ अपना गेम खेला है।
