Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार में सलमान खान ने तान्या मित्तल, कुनिका और नीलम गिरी को उनकी गलतियों के लिए फटकार लगाई, तो शहनाज गिल के भाई और शो में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट शहबाज को भी दिवंगत अभिनेता और ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम शो में गेम के लिए घसीटने पर लताड़ लगाई है। चलिए जानते हैं कि आखिर यह पूरा मुद्दा क्या है।
दरअसल, यह सब बीते हफ्ते हुआ, जब गौरव खन्ना ने कहा था कि शहबाज घर में सुरक्षित खेल खेल रहे हैं, क्योंकि उन्हें अभी तक किसी ने नॉमिनेट नहीं किया। फिर शहबाज ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर वह नॉमिनेट भी हो गए, तो सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस उन्हें बचा लेंगे। शहनाज के भाई का यह बयान दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना भी की। अब इसी मुद्दे पर सलमान ने भी रिएक्ट किया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘सबका शरीर अलग होता है’, सलमान के सामने अशनूर कौर ने बयां किया अपना दर्द, बोलीं- तुम्हें शर्म आनी चाहिए
सलमान ने लगाई शहबाज को लताड़
इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार में सलमान खान ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और शहबाज को सिद्धार्थ का नाम खेल में घसीटने के लिए आड़े हाथों लिया। सलमान ने कहा, “आप बड़े कॉन्फिडेंट हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स आपको सपोर्ट करेंगे। शहबाज, मैं आपको ये बात बताना चाहता हूं कि सिद्धार्थ ने जो भी किया था शो में, आपने दम पर किया।”
होस्ट ने आगे कहा, “उसने किसी का नाम नहीं उछाला है। आपका गेम, उसके गेम के 1 प्रतिशत भी बराबर नहीं है, तो क्या आपको सच में लगता है कि सिद्धार्थ के फैंस किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन करेंगे, जिसका खेल उनके खेल के 1 प्रतिशत भी नहीं है? क्या आपको लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला- भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, आपके इस खेल को देखकर आपका समर्थन करते?”
सलमान ने कही ये बात
सिर्फ इतना ही नहीं, सलमान ने शहबाज के उस दावे पर भी सवाल उठाया, जिसमें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने कहा था कि वह सलमान को अच्छी तरह जानते हैं। होस्ट ने शहबाज से सवाल करते हुए कहा, “और आपने भी कहा था कि आप मुझे बहुत अच्छी तरह जानते हैं। मैंने आपको ऐसा कहते सुना है। ऐसा कब हुआ? मैं आपसे जिंदगी में बस एक-दो बार ही मिला हूं, वो भी शूटिंग के दौरान।”
सलमान खान ने शहबाज को उनकी खूबियों की याद दिलाई और उन्हें फिर से पटरी पर आने का लिए कहा। अभिनेता ने शाहबाज से कहा, “आप मजाकिया हैं, आपका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है, इसलिए इसका सही इस्तेमाल करें और हद से ज्यादा मजा न करें। आपके कई फनी मोमेंट आए हैं, लेकिन क्या आपके पास जो चुटकुले थे, वो खत्म हो गए हैं? मैंने आपसे कहा था कि इरिटेट मत करो और हद से ज्यादा मजा मत करो, मैंने कभी नहीं कहा कि कॉमेडी करना बंद करो।”
