Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले चार हफ्ते बाद होने वाला है और इस बात की जानकारी खुद अभिनेता-होस्ट सलमान खान ने शो में दी। इसके अलावा शनिवार को उन्होंने वीकेंड का वार में तान्या मित्तल, नीलम गिरी और फरहाना भट्ट की जमकर क्लास लगाई। अब रविवार को वह अभिषेक बजाज को लताड़ लगाते हुए नजर आएंगे।
उन्होंने सभी के सामने एक्टर का गेम एक्सपोज कर दिया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, इसी हफ्ते शहबाज और तान्या की लड़ाई में अभिषेक ने कहा था कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उनके साथ अकेले में फ्लर्ट करती हैं। ऐसे में सलमान ने ये मुद्दा भी उठाया और साथ ही अशनूर को भी अभिषेक का गेम प्लान समझाया।
सलमान ने कही ये बात
सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें होस्ट सलमान खान ने कहा कि अभिषेक यूनिक पर्सनालिटी हो भाई। इसके बाद उन्होंने अशनूर से कहा कि इस स्थिति के लिए आप ही जिम्मेदार हो। आप इतनी शेडो में रही हो इनके साथ कि अभिषेक छा गया और आप दब के रह गईं।
अभिषेक ने किया कैरेक्टर असैसिनेशन
इसके बाद सलमान खान ने उन्हीं के अंदाज में कहा की तान्या तो निश्चित रूप से फुल फ्लर्ट करना चाहती है भाई। फिर उन्होंने अभिषेक को लताड़ लगाते हुए कहा कि पहले तारीफ मिलने के टाइम तो इन्होंने तारीफ ले ली, बाद में उसे फ्लर्टिंग का नाम दे दिया। यहां पर कैरेक्टर असैसिनेशन हो रहा है किसी का। ये हंसी की आड़ में अशनूर ये जो आपको पूरा गमे ये खा गए हैं ना, कहीं कुछ ज्यादा ही देर न हो जाए। लास्ट में प्रोमो में देखने को मिला कि अशनूर वहां से उठ कर चली जाती हैं।
शो में नजर आएंगे ये गेस्ट
इस वीकेंड का वार में सलमान खान के साथ सेट पर अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अपनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ को प्रमोट करने आएंगे। ऐसे में वह सभी होस्ट और कंटेस्टेंट्स के साथ काफी मस्ती भी करेंगे।
