Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए लगभग एक हफ्ता हो गया है और अब इसके पहले वीकेंड का वार भी आने वाला है, जिसके कई प्रोमो अभी तक सामने आ गए हैं। हर बार की तरह इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए और उन्हें समझाते हुए नजर आएंगे। इसी बीच एक वीडियो देखने को मिला, जिसमें एक्टर शो के कंटेस्टेंट और कॉमेडियन प्रणीत मोरे पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, प्रणीत मोरे स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और उन्होंने अपने कई शो में सलमान खान का नाम लेकर जोक्स मारे थे, अब इसी को लेकर दबंग खान उन पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने कहा कि मुझे पता है आपने मुझ पर क्या-क्या बोला है। वहीं, अन्य कंटेस्टेंट भी प्रणीत की तरफ देखने लग जाते हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मुद्दा क्या है।
यह भी पढ़ें: ‘किसी लड़की को ऐसे टच करना बहुत गलत’, भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने छुई अंजलि राघव की कमर तो एक्ट्रेस ने लगाए आरोप?
क्या बोले सलमान खान?
जियो हॉटस्टार ने ‘बिग बॉस 19 वीकेंड का वार’ का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान ने कहा, “प्रणीत… स्टैंड अप कॉमेडियन।” इसके बाद कंटेस्टेंट ने कहा, “जी सर”। फिर सलमान ने कहा, “मुझे पता है कि आपने मुझ पर क्या-क्या बोला है, जो कि सही नहीं है। जोक्स जो आपने मारे हैं मेरे ऊपर, अगर आप मेरी जगह होते और मैं अंदर आपकी जगह होता, तो आप कैसे रिएक्ट करते। लेकिन आपको लोगों को हंसाना था… मेरा नाम इस्तेमाल करके। आपने वो किया। मुझे नहीं लगता कि अब आपको उस बेल्ट की जरूरत है।”
क्यों प्रणीत पर भड़के सलमान खान?
इस प्रोमो के वायरल होने के बाद प्रणीत के भी कुछ पुराने वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह सलमान खान के बारे में अपने स्टैंड अप कॉमेडी के दौरान बात कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन्हीं स्टेटमेंट की वजह से कंटेस्टेंट की क्लास लगी है। एक शो में प्रणीत ने कहा था, “सलमान के सामने पैसे की बात कर रहा है, सलमान को पैसे खिलाएगा। भाई सलमान पैसे खाता ही नहीं, वो लोगों के करियर खाता है।”
दूसरे शो में प्रणीत ने कहा, “रोहित शेट्टी ने बताया कि देखो मूवी में ना गाड़ी चलाने को मिलेगी और कैसे भी चला सकते हो। सलमान बोला किधर साइन करने का है।”
यह भी पढ़ें: ‘उनका ब्रेकअप हो गया था, मैं भी उसी दौर से…’, जब रेखा संग अफेयर की खबरों पर राज बब्बर ने तोड़ी थी चुप्पी | CineGram